आतंकी से ज्यादा कुछ नहीं है बुरहान: जितेंद्र

राज्य ब्यूरो, जम्मू : प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि बुरहान वानी

By Edited By: Publish:Mon, 16 Jan 2017 10:56 AM (IST) Updated:Mon, 16 Jan 2017 10:56 AM (IST)
आतंकी से ज्यादा कुछ  नहीं है बुरहान: जितेंद्र
आतंकी से ज्यादा कुछ नहीं है बुरहान: जितेंद्र

राज्य ब्यूरो, जम्मू : प्रधानमंत्री कार्यालय के राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि बुरहान वानी एक आतंकवादी है। उसे कश्मीर में हीरो बनाने की कोशिशें देशहित में नहीं हैं। मंत्री ने स्पष्ट किया कि भाजपा देश विरोधी तत्वों का पुनर्वास करने के समर्थन में नहीं है।

कश्मीर में नए साल के कैलेंडर पर बुरहान का फोटो लगाने को गलत करार देते हुए मंत्री ने कहा कि भाजपा इस पर स्पष्ट कर चुकी है कि आतंकी सिर्फ आतंकी होता है, उसके नाम को मशहूर करने से राष्ट्रवादी ताकतों का मनोबल गिरता है। रविवार को वह पहले सांबा में राज्य कार्यकारिणी की बैठक में भाग लेने के बाद जम्मू में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। कश्मीर में हिंसा को शह देने वाले पत्थरबाजों के पुनर्वास पर डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि हम राज्य सरकार की ऐसी किसी भी नीति का विरोध करेंगे जिससे आतंकवाद को शह मिलती है। यह मामला कार्यकारिणी की बैठक में मंथन भी चर्चा का विषय था। सेना व सुरक्षाबलों का मनोबल नहीं गिरना चाहिए। आज सेना दिवस भी है। ब्लूचिस्तान में मानवाधिकारों के उल्लंघन पर डॉ. जितेंद्र ने कहा कि पूरा विश्व जान रहा है कि पाकिस्तान के अपने व अनाधिृकत कब्जे वाले इलाकों में सबसे ज्यादा मानवाधिकारों का उल्लंघन हो रहा है। चाहे ब्लूचिस्तान हो, पशतून या गुलाम कश्मीर हो, पाकिस्तान सब जगह मानवाधिकारों का उल्लंघन कर रहा है। इससे जम्मू-कश्मीर में उन लोगों की आंखों से पर्दा उठना चाहिए जो राज्य में पाकिस्तान की भाषा बोलते हैं। उन्होंने कहा कि ब्लूचिस्तान में जो हो रहा है, वह हमारे लिए चिंता का विषय है। हमारा सतर्क रहना जरूरी है। इसका प्रभाव हम पर पड़ सकता है। प्रधानमंत्री ने इस मामले में चिंता जताई है। हम किसी भी प्रकार का सहयोग देने के लिए तैयार हैं।

chat bot
आपका साथी