मुख्यमंत्री से इंसाफ की गुहार लगाई

जागरण संवाददाता, जम्मू : एसआरटीसी वीआरईए के पदाधिकारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में वीरवार को प्रद

By Edited By: Publish:Thu, 08 Dec 2016 11:54 PM (IST) Updated:Thu, 08 Dec 2016 11:54 PM (IST)
मुख्यमंत्री से इंसाफ की गुहार लगाई

जागरण संवाददाता, जम्मू : एसआरटीसी वीआरईए के पदाधिकारियों ने अपनी मांगों के समर्थन में वीरवार को प्रदर्शनी मैदान में एकत्र होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने रैली निकालकर नागरिक सचिवालय की ओर कूच करने की कोशिश भी की, लेकिन पुलिस ने रैली को डोगरा चौक से आगे बढ़ने से रोक दिया।

यूनियन के अध्यक्ष देवराज बाली ने कहा कि छह वर्ष पहले कॉरपोरेशन से वीआरएस पाने वाले कर्मचारियों को आज तक पुराने बकायों की अदायगी नहीं की गई है। उन्होंने मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है ताकि उन्हें इंसाफ मिल सके।

यूनियन ने 1 जनवरी 2006 से छठे वेतन आयोग के तहत एरियर, वर्ष 1999 से कोला का एरियर जारी करने और पेंशन सुविधा की मांग की है।

प्रदर्शनकारियों में बलविंद्र सिंह, सुरेन्द्र सिंह, बीबी शर्मा, कुलबीर सिंह, द्वारिका नाथ, गुलशन सिंह, जेडी सिंह, प्रेम नाथ सहित अन्य शामिल थे।

chat bot
आपका साथी