अरनिया में 1500 लीटर कच्ची शराब बरामद, एक गिरफ्तार

मंगलवार की सुबह अरनिया पुलिस ने निकोवाल गांव में छापा मारकर एक गांव के ही व्यक्ति बहादुर सिंह को खेत से देसी शराब निकालने रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Apr 2020 05:27 AM (IST) Updated:Wed, 29 Apr 2020 05:27 AM (IST)
अरनिया में 1500 लीटर कच्ची शराब बरामद, एक गिरफ्तार
अरनिया में 1500 लीटर कच्ची शराब बरामद, एक गिरफ्तार

संवाद सहयोगी, बिश्नाह : प्रशासन ने जबसे शराब की दुकानें बंद की हैं, तबसे शराब का अवैध धंधा करने वालों की चांदी हो गई है। मंगलवार की सुबह अरनिया पुलिस ने निकोवाल गांव में छापा मारकर एक गांव के ही व्यक्ति बहादुर सिंह को खेत से देसी शराब निकालने रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

अरनिया पुलिस को सूचना मिली कि सीमावर्ती गांव निकोवाल में एक व्यक्ति खेतों में देसी शराब निकाल रहा है। इस सूचना पर थाना प्रभारी अरनिया हरमिदर सिंह ने अपनी टीम के साथ वहां पहुंच कर उसे रंगे हाथों दबोच लिया। पुलिस ने वहां से दस लीटर देसी शराब व 1500 लीटर लाहन बरामद कर उसे वहीं पर ही नष्ट कर दिया, जबकि तैयार की गई शराब को अपने कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ एक्साइज की धारा 48ए 188 आइपीसी के तहत मामला दर्ज कर आगे की कारवाई शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी