बच्चों ने मतदाताओं को किया जागरूक

संवाद सहयोगी, बिश्नाह : अरनिया में ग‌र्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने वीरवार को अरनिया

By Edited By: Publish:Fri, 21 Oct 2016 01:02 AM (IST) Updated:Fri, 21 Oct 2016 01:02 AM (IST)
बच्चों ने मतदाताओं को किया जागरूक

संवाद सहयोगी, बिश्नाह : अरनिया में ग‌र्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने वीरवार को अरनिया में रैली निकालकर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। मतदाता दिवस के मौके पर विद्यार्थियों ने लोगों को वोट का महत्व बताया और चुनावों में सौ फीसद मतदान करने की अपील की।

वहीं, स्कूल के प्रधानाध्यापक सौदागर शर्मा ने रैली को रवाना करते हुए बच्चों को बेटियों के महत्व के बारे में बताया। रैली में विद्यार्थियों ने नारेबाजी कर लोगों तक अपनी आवाज पहुंचाई। वोट हमारा हकहै, वोट हमारे लिए जरूरी है, वोट का संदेश घर-घर पहुंचाएं, लड़का हो या लड़की वोट बने सबके नारे लगाए। स्कूल के प्रधानाचार्य ने कहा कि अगर सौ फीसद मतदान नहीं होगा तो कभी अच्छे नेता नहीं चुने जा सकेंगे। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि लोगों को किसी भी चुनाव को छोटा या बड़ा नहीं समझना चाहिए और हर चुनाव में पूरी भागीदारी रखनी चाहिए।

इस मौके पर अशोक कुमार, कुलदीप सिंह सैनी, रंजीत सिंह, कमल सिंह, रेनु वर्मा, कैलाश कौर, अनुराधा, तहसीलदार संजीव शर्मा सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी