पुलिस इंस्पेक्टर के घर से जेवरात, नकदी व कार ले उड़ा नौकर

जागरण संवाददाता, जम्मू : शहर के नानक नगर इलाके में रहने वाले राज्य पुलिस के इंस्पेक्टर के घर पर क

By Edited By: Publish:Thu, 25 Aug 2016 01:52 AM (IST) Updated:Thu, 25 Aug 2016 01:52 AM (IST)
पुलिस इंस्पेक्टर के घर से जेवरात, नकदी व कार ले उड़ा नौकर

जागरण संवाददाता, जम्मू :

शहर के नानक नगर इलाके में रहने वाले राज्य पुलिस के इंस्पेक्टर के घर पर काम करने वाला नौकर घर से सोने के जेवरात, नकदी तथा कार को लेकर चंपत हो गया। पुलिस इंस्पेक्टर की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज किया गया है। घरेलू नौकर की पहचान योग राज सिंह निवासी ज्यौड़ियां अखनूर के रूप में हुई।

गांधी नगर थाने में दर्ज शिकायत में इंस्पेक्टर जमरोध सिंह ने आरोप लगाया है कि उनका घरेलू नौकर गत मंगलवार को उनकी पत्नी के तीस ग्राम जेवरात, हजारों रुपये नकदी तथा कार नंबर जेके02बीएच-8899 को लेकर भाग गया है। नौकर काफी समय से उनके घर पर काम करता था। इस वारदात से इंस्पेक्टर स्वयं भी हैरान है। इंस्पेक्टर इन दिनों राज्य पुलिस की ट्रैफिक शाखा में तैनात हैं। गांधी नगर पुलिस की एक टीम ने आरोपी नौकर के पैतृक घर में दबिश दी, लेकिन वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया। पुलिस आरोपी नौकर के मोबाइल फोन की लोकेशन तथा उसकी काल डिटेल को भी खंगाल रही है, ताकि यह पता चल पाए कि वह किस के संपर्क में था। चूंकि चोरी पुलिस इंस्पेक्टर के घर पर हुई हैं, इस लिए यह घटना पुलिस विभाग में दिन भर चर्चा का विषय बनी रही।

chat bot
आपका साथी