विस्थापितों के लिए राज्य सरकार गंभीर नहीं : एसओएस

जागरण संवाददाता, जम्मू : गुलाम कश्मीर के विस्थापितों की संस्था एसओएस इंटरनेशनल ने कहा कि राज्य सरकार

By Edited By: Publish:Mon, 25 Jul 2016 02:34 AM (IST) Updated:Mon, 25 Jul 2016 02:34 AM (IST)
विस्थापितों के लिए राज्य सरकार गंभीर नहीं : एसओएस

जागरण संवाददाता, जम्मू : गुलाम कश्मीर के विस्थापितों की संस्था एसओएस इंटरनेशनल ने कहा कि राज्य सरकार विस्थापितों के लिए गंभीर नहीं है। रविवार को आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में विभिन्न वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे। इससे पूर्व शीघ्र पुनर्वास किए जाने की मांग कर कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और प्रदर्शन किया।

चेयरमैन राजीव चूनी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार हमारे मसलों के प्रति कितनी गंभीर है, इसका खुलासा इसी से हो जाता है कि मुख्यमंत्री के पास हमारी बात सुनने का समय नहीं है। उन्होंने कहा कि विस्थापितों की परेशानियों को लेकर एसओएस इंटरनेशनल मुख्यमंत्री से मिलने के लिए पिछले तीन माह से कोशिश कर रही है, मगर कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला।

चूनी ने कहा कि राज्य सरकार ने कहा था कि ईद के बाद विस्थापितों का पुनर्वास कर दिया जाएगा, मगर अभी तक इस दिशा में कहीं कोई कदम नहीं उठाया गया। उन्होंने कहा कि पुनर्वास के पैकेज में अभी भी कुछ स्पष्ट नहीं है। यही हाल रहा तो गुलाम कश्मीर के विस्थापितों की संस्था एसओएस इंटरनेशनल को सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि 1947 में सारी संपत्ति गुलाम कश्मीर में छोड़ लोगों को यहां आना पड़ा, मगर आज तक इन लोगों का पुनर्वास नहीं हो पाया। उपचेयरमैन प्रो. जेएस मंगल ने सुझाव दिया कि विस्थापितों के मसलों को सुलझाने के लिए हमें अब अंतरराष्ट्रीय फोरम का सहयोग लेना चाहिए। वहीं ललित कुमार ने कहा कि 68 वर्ष बाद भी विस्थापित परिवारों के साथ इंसाफ नहीं हो पाया है। विधानसभा में गुलाम कश्मीर के हिस्से की खाली पड़ी 24 सीटों को यहां विस्थापितों की जनसंख्या के अनुपात में भर दिया जाना चाहिए। मौके पर रोशन लाल, रोशन मल्होत्रा, प्रो. एनएन शर्मा, ओपी खजुरिया, वीके दत्ता, विरेंद्र खजुरिया, डॉ. जेपी शर्मा, जीएस ईछर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी