कश्मीरी पंडितों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, जम्मू : कश्मीरी पंडितों ने डिस्प्लेस्ड पंडित यूथ फोरम के बैनर तले रविवार को प्रदर्श

By Edited By: Publish:Mon, 25 Jul 2016 02:31 AM (IST) Updated:Mon, 25 Jul 2016 02:31 AM (IST)
कश्मीरी पंडितों ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, जम्मू : कश्मीरी पंडितों ने डिस्प्लेस्ड पंडित यूथ फोरम के बैनर तले रविवार को प्रदर्शनी मैदान में प्रदर्शन किया और प्रधानमंत्री पैकेज के तहत नौकरियों की चयन सूची जारी करने की मांग की। सदस्यों ने कहा कि 2008 में प्रधानमंत्री ने रोजगार पैकेज घोषित किया गया था, जिसके तहत कश्मीरी पंडित युवाओं के लिए घाटी में विभिन्न विभागों में तीन सौ पद सृजित किए गए, मगर 1440 उम्मीदवारों ने ही नौकरियों के लिए ज्वाइन किया। बाद में बाकी के पदों के लिए विज्ञापन निकाले गए, मगर चयन सूची आज तक जारी नहीं हुई। कश्मीरी पंडितों ने मांग की कि जल्द से जल्द चयन सूची जारी की जाए, नहीं तो बेरोजगार युवाओं को सड़कों पर आने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। लंबे समय बाद भी चयन सूची बाहर नहीं आने से नुकसान हो रहा है। बेरोजगार युवा परेशान हैं। रोजगार देने में हो रही देरी को किसी भी हाल में सहन नहीं किया जाएगा। प्रदेश सरकार को चाहिए कि पूरे मामले को गंभीरता से ले और मसले का हल निकाले। प्रदर्शन में दीपक, अजय काचरू, जीपी सिंह, अश्विनी मट्टू, दीपक पंडिता शामिल थे।

chat bot
आपका साथी