स्वदेश दर्शन योजना की समीक्षा की

जागरण संवाददाता, जम्मू : पर्यटन विभाग की निदेशक सुषमा चौहान ने बुधवार को जम्मू-कटड़ा-रियासी-शिवखोड़ी स

By Edited By: Publish:Thu, 30 Jun 2016 02:44 AM (IST) Updated:Thu, 30 Jun 2016 02:44 AM (IST)
स्वदेश दर्शन योजना की समीक्षा की

जागरण संवाददाता, जम्मू : पर्यटन विभाग की निदेशक सुषमा चौहान ने बुधवार को जम्मू-कटड़ा-रियासी-शिवखोड़ी सर्किट का दौरा कर कटड़ा में केंद्रीय योजना 'स्वदेश योजना' के तहत हो रहे कार्य की समीक्षा की। निदेशक ने सर्किट में चल रहे अन्य विकास कार्यो की भी समीक्षा की।

चौहान ने कटड़ा के उस क्षेत्र का दौरा भी किया जहां स्वदेश योजना के तहत कार्य हो रहा है। रेलवे कटड़ा स्टेशन के निकट इस योजना के तहत आटोमेटिक वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट स्थापित हो रहा है। इसके अलावा इको लॉग कैफेटेरिया, स्थानीय हस्तकला को प्रोत्साहित करने वाले काउंटर, आधुनिक शौचालय, ग्रीन बेल्ट, पार्क व अन्य ढांचा खड़ा किया जाएगा।

सुषमा चौहान ने कटड़ा के नौ देवी तीर्थ स्थल का दौरा कर वहां पर्यटकों के लिए तैयार हो रहे ढांचे को जल्द पूरा करने, डेरा बाबा बंदा में बन रहे टीआरसी को जल्द पूरा करने तथा रियासी के भीमगढ़ किले का भी दौरा किया। निदेशक ने इसके अलावा शिवखोड़ी जाकर वहां पर्यटकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का भी जायजा लिया।

chat bot
आपका साथी