अनुमति नहीं ली गई तो बंद कर दिया जाएगा जीएमसी का रेडियोलॉजी विभाग

जागरण संवाददाता, जम्मू : एटामिक एनर्जी रेग्युलेटरी बोर्ड के अधिकारियों ने जम्मू राजकीय मेडिकल कॉलेज

By Edited By: Publish:Thu, 30 Jun 2016 02:03 AM (IST) Updated:Thu, 30 Jun 2016 02:03 AM (IST)
अनुमति नहीं ली गई तो बंद कर  दिया जाएगा जीएमसी का रेडियोलॉजी विभाग

जागरण संवाददाता, जम्मू : एटामिक एनर्जी रेग्युलेटरी बोर्ड के अधिकारियों ने जम्मू राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग को चेतावनी दी है कि अगर दो महीनो के अंदर एक्स-रे की सुविधा के लिए अनुमति नहीं ली गई तो बोर्ड इस सुविधा को बंद कर देगा।

बोर्ड की एक टीम ने जम्मू राजकीय मेडिकल कालेज अस्पताल की रेडियोलॉजी विभाग को कड़ी चेतावनी दी कि अगर तीस दिनों के अंदर लाइसेंस प्रक्रिया पूरी नहीं की गई तो रेडिएशन पैदा करने वाली सभी मशीनों को सील कर दिया जाएगा। बोर्ड की टीम ने बुधवार को अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग में चेतावनी नोटिस भी चस्पा किए। रेडियोलॉजी विभाग के डॉ. घनश्याम का कहना है कि अनुमति के लिए दस्तावेज भेजे गए हैं और जल्द ही अनुमति मिल जाएगी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक बोर्ड की टीम कल सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भी चेकिंग करेगी।

chat bot
आपका साथी