बजट पर टिकी पीएचई कैजुअल कर्मियों की नजर

जागरण संवाददाता, जम्मू : पीएचई विभाग में स्थायी नियुक्ति की मांग को लेकर दो महीने से अधिक समय से काम

By Edited By: Publish:Mon, 30 May 2016 01:53 AM (IST) Updated:Mon, 30 May 2016 01:53 AM (IST)
बजट पर टिकी पीएचई कैजुअल कर्मियों की नजर

जागरण संवाददाता, जम्मू : पीएचई विभाग में स्थायी नियुक्ति की मांग को लेकर दो महीने से अधिक समय से कामछोड़ हड़ताल पर बैठे विभाग के कैजुअल कर्मियों की नजर सोमवार को राज्य विधानसभा में पेश होने वाले बजट पर टिकी हुई है। कर्मियों को उम्मीद है कि सरकार उन्हें स्थायी करने की दिशा में कोई महत्वपूर्ण घोषणा करेगी। अगर अनदेखी की गई तो पन्द्रह हजार कर्मियों ने आंदोलन तेज करने का फैसला भी कर लिया है। अपने आंदोलन को निर्णायक अंत तक पहुंचाने के लिए कर्मियों ने कमर कस ली है। वे पहले ही घोषणा कर चुके है कि अगर सरकार ने उनकी मांगों पर गौर नहीं किया तो इस बार वो दिल्ली कूच करेंगे। ऑल जेएंडके पीएचई आइटीआइ ट्रेंड एंड सीपी वर्कर्स एसोसिएशन के प्रधान तनवीर हुसैन ने कहा कि जब वो श्रीनगर कूच कर रहे थे तो उन्हें आश्वासन दिया गया था कि उनका बकाया भुगतान करने के साथ स्थायी नियुक्ति की दिशा में भी कदम उठाए जाएंगे। हुसैन ने कहा कि अगर कल के बजट में कोई घोषणा नहीं हुई तो कर्मी अपना आंदोलन तेज करेंगे। रविवार को छुट्टी के दिन भी ये कर्मी अपनी मांगों को लेकर बीसी रोड स्थित चीफ इंजीनियर कार्यालय में धरने पर डटे रहे। कर्मियों ने रविवार को भी अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान जम्मू संभाग के विभिन्न जिलों से कैजुअल कर्मी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी