पीएचई के एक्सईएन का किया घेराव

जागरण संवाददाता, जम्मू : पिछले सात माह से पानी की समस्या से जूझ रहे बावे के कच्चा तालाब, सेंटर मोहल

By Edited By: Publish:Wed, 25 May 2016 02:08 AM (IST) Updated:Wed, 25 May 2016 02:08 AM (IST)
पीएचई के एक्सईएन का किया घेराव

जागरण संवाददाता, जम्मू : पिछले सात माह से पानी की समस्या से जूझ रहे बावे के कच्चा तालाब, सेंटर मोहल्ला, महाशा मोहल्ला निवासियों का धैर्य मंगलवार को जवाब दे दिया। उन्होंने बोरिया फिल्ट्रेशन प्लांट पर आए एग्जिक्यूटिव इंजीनियर का घेराव किया। उन्होंने कहा कि परियोजना से मात्र दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित कई इलाके पानी की बूंद-बूंद को तरस रहे हैं। विभाग उनकी समस्याओं से भलीभांति परिचित होने के बाद भी समस्या हल करने के प्रति गंभीर नहीं है।

स्थानीय निवासी योगेश ने बताया कि सप्लाई व्यवस्था सही न होने के कारण कई इलाकों में पीने का पानी बेकार बह रहा है, जबकि कई इलाके बूंद-बूंद को तरस रहे हैं। उनके मोहल्लों में तीस साल पहले बिछाई गई पानी की पाइपें लोगों की जरूरत को पूरा नहीं कर पा रही हैं। जिन लोगों ने पाइपों के साथ मोटर लगा रखी हैं वह तो पानी जुटा लेते हैं, परंतु गली में रहने वाले कई लोग पीने के पानी से वंचित रह जाते हैं।

इस समस्या को स्थानीय लोग पीएचई विभाग के समक्ष कई बार उठा चुका है। बोरिया फिल्ट्रेशन प्लांट स्थापित होने के बाद लोगों को उम्मीद थी कि उनकी इस समस्या का हल होगा, लेकिन मौजूदा समय में भी दिक्कत ज्यों की त्यों है। यहां का पानी वीआईपी कालोनियों में नियमित सप्लाई हो रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह के भीतर उनके इलाकों में पानी की सप्लाई नियमित नहीं हुई तो वे सड़क पर उतरने को मजबूर हो जाएंगे। इस अवसर पर राम लाल सगोत्रा, जगदेव राज, पूरन चंद, हरबंस लाल, कुंदन सहित अन्य भी मौजूद थे।

क्या कहते हैं अधिकारी

एग्जिक्यूटिव इंजीनियर वीरेंद्र खजूरिया ने लोगों को यकीन दिलाया कि वह संबंधित अधिकारियों को समस्या का स्थायी समाधान निकालने के लिए कहेंगे। लोगों को जल्द ही नियमित पानी की सप्लाई मिलेगी।

chat bot
आपका साथी