सत्र से पहले महबूबा ने जम्मू में पार्टी नेतृत्व को विश्वास में लिया

राज्य ब्यूरो, जम्मू : मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने विधानसभा सत्र के चलते राज्य में धरने, प्रदर्शनों

By Edited By: Publish:Wed, 25 May 2016 01:14 AM (IST) Updated:Wed, 25 May 2016 01:14 AM (IST)
सत्र से पहले महबूबा ने जम्मू में पार्टी नेतृत्व को विश्वास में लिया

राज्य ब्यूरो, जम्मू : मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने विधानसभा सत्र के चलते राज्य में धरने, प्रदर्शनों को तेजी देने की विपक्षी पार्टियों की रणनीति को जमीन पर काम से नाकाम करने के लिए पार्टी को हिदायत दी है।

विस सत्र से ठीक एक दिन पहले जम्मू में मंगलवार दोपहर को पार्टी नेताओं से बैठक में मुख्यमंत्री व पार्टी प्रधान महबूबा मुफ्ती ने हिदायत दी कि पार्टी नेता व कार्यकर्ता लोगों से बेहतर समन्वय बनाकर कार्य करें। लोगों के मसलों को प्रशासन से उठाकर उनका हल करवाने के लिए प्रयास किए जाएं। प्रशासन को स्पष्ट निर्देश दिए गए किलोगों की मुश्किलों को प्राथमिकता पर हल किया जाए।

मुख्यमंत्री आवास पर दोपहर दो बजे से

करीब डेढ़ घंटे तक चली बैठक में जम्मू संभाग में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए उठाए जा रहे कदमों, मौजूदा चुनौतियों व उनका सामना करने के लिए उठाए जा रहे कदमों पर भी विचार विमर्श किया गया। इस दौरान गर्मियों के महीनों में जम्मू में पैदा हुई बिजली, पानी की समस्या पर भी चर्चा हुई।

बैठक में मौजूद पार्टी नेताओं में सं रंगील सिंह, त्रिलोक सिंह बाजवा, वेद महाजन, दमन भसीन, फलेल सिंह, विजय डोगरा, चौधरी हामिद व हुसैन अली वफा मुख्य रूप से मौजूद थे। इस बीच पार्टी नेताओं से बैठक के बाद मुख्यमंत्री श्रीनगर के लिए रवाना हो गई।

chat bot
आपका साथी