हर वार्ड में होंगे 25 लाख के विकास कार्य : सत शर्मा

जागरण संवाददाता, जम्मू : भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष व जम्मू पश्चिम से विधायक सत शर्मा ने घोषणा की है कि

By Edited By: Publish:Mon, 08 Feb 2016 02:01 AM (IST) Updated:Mon, 08 Feb 2016 02:01 AM (IST)
हर वार्ड में होंगे 25 लाख के विकास कार्य : सत शर्मा

जागरण संवाददाता, जम्मू : भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष व जम्मू पश्चिम से विधायक सत शर्मा ने घोषणा की है कि विधानसभा क्षेत्र के हर वार्ड में 25 लाख रुपये के विकास कार्य करवाए जाएंगे। उन्होंने वार्ड नंबर 32 के दौरे के दौरान यह घोषणा की। उन्होंने इस दौरान क्षेत्र के श्मशानघाट का दौरा किया और अधिकारियों को फर्श को सीमेंट करने, शेड बनाने तथा लोगों के बैठने के लिए उचित प्रबंध करने का निर्देश दिया। नगर निगम व अन्य एजेंसियों के अधिकारियों के साथ दौरे पर निकले सत शर्मा ने लोगों की समस्याएं सुनी और मौके पर ही कई दिशानिर्देश जारी किए।

----------------

राज्य को मिले पांच हजार करोड़ का पैकेज : शास्त्री

जम्मू : नेशनल मजदूर कांफ्रेंस के प्रधान सुभाष शास्त्री ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने के लिए जम्मू-कश्मीर को पांच हजार करोड़ रुपये का विशेष पैकेज देने की मांग की है। शास्त्री ने केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली के सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने के लिए डेढ़ लाख करोड़ आगामी बजट में मंजूर करने की घोषणा का स्वागत किया। शास्त्री ने रविवार को रानीपार्क में रैली को संबोधित करते हुए कहा कि अब जबकि केन्द्र सरकार ने सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को लागू करने की दिशा में कदम उठाना शुरू कर दिया है, आर्थिक तौर पर कमजोर जम्मू-कश्मीर जैसे राज्य को आयोग की सिफारिशें लागू करने के लिए विशेष आर्थिक मदद मुहैया करवाई जानी चाहिए। इससे राज्य के वेतनभोगियों व पेंशनर्स को बड़ी राहत मिलेगी। रैली के दौरान राजन बाबू, बीएस जम्वाल, सुनील कोचर, सुरेंद्र कुमार, भूपेंद्र सिंह, सुदेश कुमार व परमजीत मुख्य रूप से मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी