फ्रीडम फाइटर्स ने सैनिकों को दी श्रद्धाजंलि

जागरण संवाददाता, जम्मू : जम्मू कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स एसोसिएशन ने रविवार को अंबफला स्थित डोगरा शौर्य

By Edited By: Publish:Mon, 08 Feb 2016 02:01 AM (IST) Updated:Mon, 08 Feb 2016 02:01 AM (IST)
फ्रीडम फाइटर्स ने सैनिकों को दी श्रद्धाजंलि

जागरण संवाददाता, जम्मू : जम्मू कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स एसोसिएशन ने रविवार को अंबफला स्थित डोगरा शौर्य स्मारक पर मोमबत्तियां जलाकर उन दस सैनिकों को श्रद्धांजलि दी जिन्होने सियाचिन ग्लेशियर में देश की सेवा में अपने प्राणों की आहुति दी। प्रदेश अध्यक्ष वेद गंडोत्रा की अध्यक्षता में रखे गए इस श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की। मौके पर श्री राम सेना, शिव सेना ¨हदुस्तान, क्रांतिदल,आरटीओ एजेंट यूनियन, जागृति मंच, संग्राम सेना,नेशनल पार्टी के सदस्य भी उपस्थित थे। मौके पर संबोधित करते हुए जम्मू कश्मीर फ्रीडम फाइटर्स एसोसिएशन के प्रधान वेद गंडोत्रा ने कहा कि ग्लेशियर में जो घटा, को उन सबको दुख है। उन्होंने कहा कि यह सेना के जवान देश की रक्षा की खातिर विकट की परिस्थिति वाले क्षेत्रों में भी अपनी डयूटी देकर क‌र्त्तव्य का निर्वाह करते हैं। हमें इन सैनिकों पर मान है। मौके पर राजीव महाजन, राजेश केसरी, प्रीतम शर्मा, गजन सिंह,फमन अली, ब्रिगेडियर मेहरा,आरआर रैना,कपाही, डा. रणदीप सिंह परिहार, राजेन्द्र सिंह, शिव रतन सिंह, गुडू, सुशील व बिन्नी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी