गांधीनगर व कठुआ कॉलेज ने ट्रॉफी जीती

जागरण संवाददाता, जम्मू : महिला कॉलेज गांधीनगर और गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कठुआ छठी वार्षिक अंतर राज्य

By Edited By: Publish:Sat, 28 Nov 2015 02:12 AM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2015 02:12 AM (IST)
गांधीनगर व कठुआ कॉलेज ने ट्रॉफी जीती

जागरण संवाददाता, जम्मू : महिला कॉलेज गांधीनगर और गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कठुआ छठी वार्षिक अंतर राज्य उत्तर क्षेत्र भाषण प्रतियोगिता के विजेता बने। गांधीनगर कॉलेज की शिवालिक ठाकुर और कठुआ की अंतिका शर्मा के नेतृत्व में रोलर ट्रॉफी पर कब्जा किया। प्रतियोगिता का आयोजन उच्च शिक्षा विभाग की ओर से किया गया था। दूसरे स्थान पर रही टीम गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज तराल का नेतृत्व अनीसा रमजान ने किया। भाषण प्रतियोगिता में 'समाज में आक्रोश समाप्त करने के लिए क्या मात्र विकास काफी है' विषय पर विचार रखे। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यपाल एनएन वोहरा, राज्य की प्रथम महिला उषा वोहरा गेस्ट ऑफ आनर थे। राज्य शिक्षा एवं कला संस्कृति मंत्री प्रिया सेठी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। राज्यपाल ने सभी वक्ताओं के स्पष्ट विचारों के लिए उनकी सराहना की। छह वर्ष पहले यह ट्रॉफी शुरू की गई थी, इस मुकाबले में तीनों संभागों के विद्यार्थी बढ़चढ़ कर भाग ले रहे हैं। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी की सराहना की। विजेताओं उपविजेताओं को ट्राफी के अलावा विजेता टीम को 11 हजार रुपये दिए। राजस्थान के ऋषभ वैष्णव को और जीडीसी हीरानगर, महिला कालेज श्रीनगर की सैयद अरीज को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। इस मौके पर प्रो. स्नेह संब्याल, वीना थापर, प्रो. जगदीश शर्मा, अनिल तिवारी, डॉ. नीलू रोहमेत्रा, प्रो. मुहम्मद असलम बाबा, प्रो. जेडए चाट, नरेंद्र खजूरिया को सम्मानित किया गया। आमंत्रित मेहमानों का स्वागत प्रिंसिपल महिला कालेज गांधीनगर किरण बख्शी ने किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर से 46 प्रतिभागियों ने भाग लिया। आमंत्रित मेहमानों का धन्यवाद टीए कावूस ने किया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।

chat bot
आपका साथी