जम्मू-भठिंडा एक्सप्रेस के रूट में बदलाव

जागरण संवाददाता, जम्मू : पंजाब में जारी किसान आंदोलन के चलते जम्मू भठिंडा एक्सप्रेस के रूट में बदलाव

By Edited By: Publish:Fri, 09 Oct 2015 01:10 AM (IST) Updated:Fri, 09 Oct 2015 01:10 AM (IST)
जम्मू-भठिंडा एक्सप्रेस के रूट में बदलाव

जागरण संवाददाता, जम्मू : पंजाब में जारी किसान आंदोलन के चलते जम्मू भठिंडा एक्सप्रेस के रूट में बदलाव किया गया है। वीरवार को यह ट्रेन पठानकोट से मखू रेलवे स्टेशन से जालंधर के लिए रवाना होगी। वहीं, जम्मू से देश के विभिन्न हिस्सों में जाने वाली ट्रेनों सामान्य दिनों की तरह ही चलेगी।

जम्मू रेलवे स्टेशन के स्टेशन सुपरिंटेंडेंट अश्वनी कुमार ने बताया कि किसान आंदोलन के चलते पंजाब से चलने वाली कुछ ट्रेनों को रद किया गया है और कुछ के रूट में बदलाव किया गया है। जम्मू से रवाना होने वाली ट्रेनों को अपने तय समय पर रवाना किया जा रहा है। हालांकि कुछ ट्रेनें देरी से पहुंची है, लेकिन उन्हें समय पर चलाया जाएगा। जम्मू से अमृतसर होते हुए भठिंडा जाने वाली ट्रेन संख्या 19225-19226 के रूट में बदलाव किया गया है। जम्मू से यह ट्रेन पठानकोट जाएगी वहां से अमृतसर जाने की बजाए मखू रेलवे स्टेशन की ओर रवाना होगी जहां से जालंधर रेलवे स्टेशन पर पहुंचने के बाद अपने तय रूट पर रवाना होगी।

गौरतलब है कि भारतीय रेलवे ने किसान आंदोलन के चलते बुधवार को पंजाब से रवाना होने वाली दर्जनों ट्रेनों को रद कर दिया है।

chat bot
आपका साथी