आइआरपी के चार जवानों सहित कोरोना से 127 और हुए संक्रमित

राज्य ब्यूरो जम्मू प्रदेश में रविवार को कोरोना संक्रमितों के 127 नए मामले सामने आए। इसमें

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Jun 2020 08:23 AM (IST) Updated:Mon, 29 Jun 2020 08:23 AM (IST)
आइआरपी के चार जवानों सहित कोरोना से 127 और हुए संक्रमित
आइआरपी के चार जवानों सहित कोरोना से 127 और हुए संक्रमित

राज्य ब्यूरो, जम्मू : प्रदेश में रविवार को कोरोना संक्रमितों के 127 नए मामले सामने आए। इसमें इंडियन रिजर्व पुलिस (आइआरपी) के चार जवान भी शामिल हैं। इसके साथ ही अब तक संक्रमितों की संख्या 7093 हो गई है। वहीं, 91 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी मिल गई। अब तक 4316 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी हो चुकी है। राहत की बात यह रही कि रविवार को एक भी मरीज की मौत नहीं हुई।

स्वास्थ्य विभाग से मिले आंकड़ों के अनुसार 127 नए संक्रमितों में 27 ट्रैवलर शामिल हैं। श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 31 मामले दर्ज हुए हैं। बारामुला में छह, कुलगाम में सात, शोपियां में दो, अनंतनाग में दो, कुपवाड़ा में 16, पुलवामा में 11, बड़गाम में 22, बांडीपोरा में एक, गांदरबल में चार, जम्मू में आठ, ऊधमपुर में 10, रामबन में एक, कठुआ में तीन, पुंछ में एक और डोडा में दो मामले सामने आए।

जम्मू के आठ मामलों में आइआरपी के चार जवान भी शामिल हैं। इन सभी की ड्यूटी श्रीनगर में है और वे वहां से लौटे हैं। चारों पहले से ही क्वारंटाइन में थे। अन्य चार मामलों में एक चक लाल बिश्नाह, एक सैनिक कॉलोनी, एक जगटी और एक नरवाल का रहने वाला है।

स्वस्थ हुए 91 मामलों में श्रीनगर के 12, अनंतनाग में छह, पुलवामा में 19, बड़गाम में 23, जम्मू में आठ, ऊधमपुर में नौ, सांबा में आठ, पुंड में तीन और डोडा में तीन शामिल हैं। अभी तक जम्मू कश्मीर में 94 मरीजों की मौत हो चुकी है।

chat bot
आपका साथी