जश्न पर भड़की एसीसी, तवी पुल किया बंद

जागरण संवाददाता, जम्मू : एम्स पर केन्द्र की घोषणा के बाद भाजपा ने जब शहर में जश्न मनाया तो इस पर एम्

By Edited By: Publish:Thu, 30 Jul 2015 11:40 PM (IST) Updated:Thu, 30 Jul 2015 11:40 PM (IST)
जश्न पर भड़की एसीसी, तवी पुल किया बंद

जागरण संवाददाता, जम्मू : एम्स पर केन्द्र की घोषणा के बाद भाजपा ने जब शहर में जश्न मनाया तो इस पर एम्स कोऑर्डिनेशन कमेटी (एसीसी) भड़क उठी। जनता को भ्रमित करने का आरोप लगाते हुए एसीसी के सभी पदाधिकारी तवी पुल पर स्थित धरना स्थल पहुंचे और गुस्साई भीड़ ने तवी के दोनों ओर पुल बंद कर प्रदर्शन शुरू कर दिया।

वीरवार शाम करीब छह बजे एसीसी को स्पष्ट हो गया था कि जम्मू को अलग एम्स नहीं मिला है। इससे गुस्साई एसीसी ने धरना स्थल पर जारी प्रदर्शन को उग्र करते हुए तवी पुल बंद कर दिया। पुल पर दोनों तरफ का यातायात अवरुद्ध होने से पूरे शहर की ट्रैफिक व्यवस्था चरमरा गई। ज्यूल, फ्लाई ओवर व बिक्रम चौक के रास्ते पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। एसीसी सदस्यों ने अपनी गाड़ियों पुल के बीचोबीच लगा दी और प्रदर्शन शुरू कर दिया। कुछ सदस्य कुर्सियां लगाकर बैठे गए जिससे मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी भी कुछ नहीं कर पाए।

एसीसी ने करीब सवा छह बजे पुल पर यातायात बंद किया और एक घंटे तक प्रदर्शन करने के बाद पुल करीब सवा सात बजे खोला गया। इस दौरान शहर से आने वाले वाहनों को भगवती नगर व गुज्जर नगर के पुल की तरफ मोड़ा गया था लेकिन इसके बावजूद ट्रैफिक संभालना मुश्किल हुआ। पुल के दोनों और सैकड़ों वाहन एकत्रित हो गए। साढ़े सात बजे हालांकि पुल खुल गए थे लेकिन आठ बजे तक ट्रैफिक सुचारू हो पाई।

chat bot
आपका साथी