प्रिया सेठी से मिले प्लस टू लेक्चरर

जागरण संवाददाता, जम्मू : ऑल जेएंडके प्लस टू लेक्चरर्स फोरम का प्रतिनिधिमंडल शिक्षा राज्य मंत्री प्रि

By Edited By: Publish:Mon, 06 Jul 2015 03:03 AM (IST) Updated:Mon, 06 Jul 2015 03:03 AM (IST)
प्रिया सेठी से मिले प्लस टू लेक्चरर

जागरण संवाददाता, जम्मू : ऑल जेएंडके प्लस टू लेक्चरर्स फोरम का प्रतिनिधिमंडल शिक्षा राज्य मंत्री प्रिया सेठी से मिला और उन्हें अपनी मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा। फोरम के प्रतिनिधिमंडल ने प्रधान किरणजीत कौर के नेतृत्व में प्रिया सेठी से भेंट की और उन्हें अपनी समस्याओं बारे अवगत करवाया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल फोरम के पदाधिकारियों ने शिक्षा राज्य मंत्री से कुछ कर्मियों का पिछले दो महीने से वेतन न मिलने के मुद्दे को भी उठाया और उनसे वेतन जारी करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने विभाग में तबादला नीति को बनाने, एसआरओ 225 के तहत प्लस टू लेक्चरारों का ग्रेड तय करने, कालेजों में प्लस टू लेक्चरारों का चालीस प्रतिशत कोटा तय करने, इंचार्ज कर्मियों को रेगुलर करने जैसी मांगों को मंत्री के समक्ष रखा। इसके अलावा प्रतिनिधिमंडल ने स्कूलों की व्यवस्था बारे भी मंत्री को जानकारी दी। उधर प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुन मंत्री ने उनके समाधान का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में एनएस जम्वाल, चरण दास, तालिब हुसैन, डॉ. सुषमा, डॉ. सतबीर गुप्ता, दीपक शर्मा, आरएस सलाथिया, तरसेम सिंह, ज्योति सरूप, कश्मीर सिंह, अजमेर सिंह, अनिल कुमार शर्मा, प्रदीप सिंह व संजय भगत शामिल थे।

chat bot
आपका साथी