एमए स्टेडियम में सत्संग होने पर प्रमुख सचिव को नोटिस

जेएनएफ, जम्मू : शहर के मौलाना आजाद (एमए) स्टेडियम में पिछले दिनों सत्संग आयोजित करवाए जाने पर हाईकोर

By Edited By: Publish:Sun, 24 May 2015 02:00 AM (IST) Updated:Sun, 24 May 2015 02:00 AM (IST)
एमए स्टेडियम में सत्संग होने पर प्रमुख सचिव को नोटिस

जेएनएफ, जम्मू : शहर के मौलाना आजाद (एमए) स्टेडियम में पिछले दिनों सत्संग आयोजित करवाए जाने पर हाईकोर्ट के डिवीजन बेंच ने राज्य के प्रमुख सचिव, खेल विभाग के महानिदेशक, जेएंडके स्पो‌र्ट्स काउंसिल तथा अन्यों को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है। बेंच ने यह आदेश लक्ष्मी क्रिकेट क्लब जम्मू के प्रधान वीके सभ्रवाल व अन्य की ओर से दायर अवमानना याचिका पर सुनवाई के दौरान दिए।

अवमानना याचिका में कहा गया कि कोर्ट ने 11 नवंबर 2014 को सभी खेल मैदानों के दूसरे इस्तेमाल पर रोक लगाई थी, ताकि इन मैदानों का इस्तेमाल केवल खेल गतिविधियों के लिए हो सके। याचिका में कहा गया कि हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद एमए स्टेडियम में दो व तीन मई 2015 को संत श्री सतपाल जी महाराज की ओर से 'विशाल सद्भावना सम्मेलन' का आयोजन किया गया। याचिका में कहा गया कि हाईकोर्ट के आदेश की अवहेलना करते हुए मानव उत्थान सेवा समिति जम्मू की ओर से इस सत्संग का आयोजन किया गया। स्टेडियम में स्टेज बनाई गई, लोगों के बैठने के लिए जगह बनाने के लिए पूरी ग्राउंड को क्षति पहुंचाई गई। इसपर हाईकोर्ट के डिवीजन बेंच में जस्टिस हसनेन मसूदी व जस्टिस जनक राज कोतवाल ने पूरे मामले पर गौर करने के बाद नोटिस जारी किया।

chat bot
आपका साथी