डिवकॉम कार्यालय के बाहर आंगनबाड़ी वर्कर्स का धरना

जागरण संवाददाता, जम्मू : सरकार विरोधी नीतियों से तंग आ चुके आंगनबाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स ने पनामा

By Edited By: Publish:Sun, 26 Apr 2015 02:04 AM (IST) Updated:Sun, 26 Apr 2015 02:04 AM (IST)
डिवकॉम कार्यालय के बाहर आंगनबाड़ी वर्कर्स का धरना

जागरण संवाददाता, जम्मू : सरकार विरोधी नीतियों से तंग आ चुके आंगनबाड़ी वर्कर्स और हेल्पर्स ने पनामा चौक स्थित डिवीजनल कमिश्नर कार्यालय के बाहर धरना दिया। जेएंडके नेशनल ट्रेड यूनियन फ्रंट के बैनर तले नारेबाजी कर रहे कर्मियों का कहना था कि उनकी समस्याओं को हल करने के बजाय विभिन्न विभागों के अधीन काम कर रहे आंगनबाड़ी कर्मियों को नौकरी से निकालने की धमकी दी जा रही है। फ्रंट के प्रधान गफूर डार ने कहा कि आइसीडीएस में दस वर्षो से काम कर रहे आंगनबाड़ी वर्कर्स व सहायकों को प्रबंधन की ओर से प्रताड़ित किया जा रहा है। वेतन तो नियमित तौर पर नहीं दिया जा रहा है। काम पूरा लिया जा रहा है। डार ने सरकार से अपील की कि वह आंगनबाड़ी कर्मियों का वेतन 10 हजार, जबकि सहायकों का वेतन पांच हजार रुपये करें। उन्हें पदोन्नति का लाभ भी दिया जाए। उन्होंने बताया कि आइसीडीएस के तहत वर्ष 2005-06 में मुफ्ती सरकार के दौरान लगाए गए आंगनबाड़ी वर्करों को दस साल गुजर जाने के बाद यह कहा जा रहा है कि उन्हें स्थायी नहीं किया जा सकता। अपना काम करने के साथ ये कर्मी आइसीडीएस के तहत विभिन्न सरकारी विभागों में ड्यूटी दे रहे हैं। यदि अब सरकार उनकी तरफ यह रवैया रखती है तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आंगनबाड़ी कर्मियों ने उनकी मांगों को जल्द पूरा करने की माग की। इस दौरान राजेंद्र कुमार, महजबीन, साफया फिरदोज, जायदा अख्तर, प्रेमा पंडिता, अरुणा ने भी अपने विचार रखे।

chat bot
आपका साथी