नई भर्ती नीति में आरक्षण नहीं होने से कई संगठन खफा

जम्मू : जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा नई भर्ती नीति में आरक्षण का प्रावधान नहीं होने से आरक्षित वर्ग के

By Edited By: Publish:Tue, 21 Apr 2015 01:06 AM (IST) Updated:Tue, 21 Apr 2015 01:06 AM (IST)
नई भर्ती नीति में आरक्षण नहीं होने से कई संगठन खफा

जम्मू : जम्मू-कश्मीर सरकार द्वारा नई भर्ती नीति में आरक्षण का प्रावधान नहीं होने से आरक्षित वर्ग के संगठन विरोध में उतरने लगे हैं। अनुसूचित जाति, जनजाति व पिछड़ी जाति वर्ग के कर्मचारियों के परिसंघ ने कहा है कि सरकार को बार-बार चेताने के बाद भी आरक्षण का प्रावधान नई भर्ती नीति में नहीं रखा गया है और इसे किसी भी हाल में सहन नहीं किया जाएगा।

बैठक में प्रदेश अध्यक्ष आरके कलसोत्रा ने मांग की कि सरकार नई भर्ती नीति में पहले संशोधन कर आरक्षण के प्रावधान को लागू कराए। अगर ऐसा नहीं हुआ तो हमें सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

वहीं, जम्मू-कश्मीर गुरु रविदास सभा के प्रधान पीरां दित्ता ने भी सरकार को भर्ती नीति में संशोधन के लिए जोर दिया है। उन्होंने कहा कि पहले भी सरकार ने कच्ची, अनुबंध की नौकरियों में भी आरक्षण नहीं दिया था। इससे आरक्षित वर्ग के युवाओं को नुकसान उठाना पड़ा था। सरकार भर्ती नीति में संशोधन करे।

chat bot
आपका साथी