हादसे को न्योता दे रहे टेढ़े खंभे

संवाद सहयोगी, ज्यौड़ियां : कस्बे में बिजली विभाग की लापरवाही से किसी की जान जा सकती है। कई बार विभागी

By Edited By: Publish:Tue, 21 Apr 2015 01:02 AM (IST) Updated:Tue, 21 Apr 2015 01:02 AM (IST)
हादसे को न्योता दे रहे टेढ़े खंभे

संवाद सहयोगी, ज्यौड़ियां : कस्बे में बिजली विभाग की लापरवाही से किसी की जान जा सकती है। कई बार विभागीय अधिकारियों को बताने पर भी टेढ़े खंभों को सीधा नहीं किया गया।

ज्यौड़ियां के जुगल गुप्ता, काली दास व राकेश कुमार ने बिजली विभाग के प्रति रोष जताते हुए कहा कि ज्यौड़ियां में जितने भी बिजली के खंभे हैं वह टेढ़े हैं और उनके तार ढीले हैं। बिजली के तार खेतों से मात्र चार या पाच फुट ही ऊंची हैं। मगर यह सब देखते हुए भी बिजली विभाग ने आंखें मूंद रखी है। बिजली विभाग की इस लापरवाही से किसी की भी जान जा सकती है।

जुगल गुप्ता का कहना है कि अब गेहूं की कटाई का समय आ चुका है, लेकिन किसान इस बात से भयभीत हैं कि जो बिजली के तार उनके खेतों के ऊपर से गुजर रहे हैं, उनकी चपेट में आकर कहीं कोई हादसा न हो जाए।

वहीं, पवन सिंह का कहना है कि जब तेज हवा बहती है तो वह खेतों में नहीं जाते क्योंकि उन्हें डर रहता है कि टेढ़े खंभे उनके ऊपर न गिर जाएं।

ज्यौड़ियों के रवि कुमार व अशोक कुमार ने बताया कि गेहूं की फसल पक कर तैयार है, मगर हर साल किसानों की पकी फसल जलकर राख हो जाती है। यह सब बिजली के ढीले तारों की वजह से होता है। हवा के झोकों से तारें आपस में टकराते हैं और स्पार्किंग से फसल में आग लग जाती है, जिससे किसानों की साल भर की मेहनत पर पानी फिर जाता है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग से टेढ़े खंभों को सीधा करने की मांग की।

chat bot
आपका साथी