राणा की टोल प्लाजा तोड़ने की चेतावनी

राज्य ब्यूरो, जम्मू : नेशनल कांफ्रेंस के विधायक देवेंद्र राणा ने राज्य विधानसभा में खुले आम चेतावनी

By Edited By: Publish:Thu, 02 Apr 2015 03:09 AM (IST) Updated:Thu, 02 Apr 2015 01:05 AM (IST)
राणा की टोल प्लाजा तोड़ने की चेतावनी

राज्य ब्यूरो, जम्मू : नेशनल कांफ्रेंस के विधायक देवेंद्र राणा ने राज्य विधानसभा में खुले आम चेतावनी दी कि जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर नगरोटा के नजदीक बने टोल प्लाजा हटाने के मुद्दे पर लोगों के साथ धरना देकर तोड़फोड़ करेंगे। विधानसभा में शून्यकाल के दौरान राणा ने टोल प्लाजा को हटाने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि तीन बार मामला उठाने के बावजूद सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं आ रहा है। मामले में हस्तक्षेप करते हुए उद्योग मंत्री चंद्र प्रकाश गंगा ने राणा से कहा कि आप ने अपनी सरकार के समय टोल प्लाजा बनने ही क्यों दिया। राणा ने मंत्री से कहा कि आप चाहते हैं कि हम भी वही तरीका अपनाएं तो आपने अपनाया। तो ठीक है। मैं लोगों के साथ खुद धरना दूंगा और टोल प्लाजा को तोड़ कर फेकूंगा। राणा के भड़कते ही सीएपीडी मंत्री जुल्फिकार अहमद ने कहा कि विधायक कानून तोड़ने की बात खुले तौर पर कह रहे हैं यह निंदनीय है। कानून हाथ में लेने पर कानूनी तरीके से कार्रवाई होगी। जब विधायक ही यह बात कर रहे हैं तो हम आम लोगों से उम्मीद कैसे रख सकते हैं। आप मुख्यमंत्री के करीब थे। आपकी सरकार में टोल प्लाजा बनता रहा। उस समय कुछ नही किया। राणा ने कहा कि मैं एक सभ्य तरीके से तीन बार आग्रह कर चुका है कि टोल प्लाजा हटाया जाए लेकिन जबाव नहीं आ रहा है। जुल्फिकार ने कहा कि टोल प्लाजा पर हमारी भी चिंता है लेकिन कुछ चीजें हमारे बस में नहीं है। यह राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण या केंद्र सरकार के अख्तियार में है। सरकार इस मामले को केंद्र के साथ उठाएगी। राणा ने कहा कि आपने मंत्री को समझाए कि हमें भी वो रास्ता न बताए जिस पर वह चले थे।

chat bot
आपका साथी