बिन मौसम बरसात से कई जगह भरा पानी

जागरण संवाददाता, जम्मू : शनिवार देर शाम से शुरू हुई बारिश के रविवार को भी जारी रहने से जम्मू संभाग म

By Edited By: Publish:Mon, 30 Mar 2015 03:59 AM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2015 02:32 AM (IST)
बिन मौसम बरसात से कई जगह भरा पानी

जागरण संवाददाता, जम्मू : शनिवार देर शाम से शुरू हुई बारिश के रविवार को भी जारी रहने से जम्मू संभाग में जनजीवन अस्त-व्यस्त होकर रह गया है। जहां एक तरफ जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग लगातार दूसरे दिन बंद रहने से यात्री दरबदर हो गए तो वहीं निचले क्षेत्रों में जलभराव मुसीबत बन गया। इतना ही नहीं कुछ दिनों से तेज होती गर्मी से लोगों को राहत मिली है। तड़के रुक-रुक कर बादलों के बरसने का सिलसिला शाम तक चलता रहा। इससे तापमान में भी गिरावट आई। जम्मूवासी फिर ठिठुरने लगे। अधिकांश लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं। रविवार की छुट्टी तथा विश्व कप के फाइनल मैच के चलते अधिकतर लोगों ने घरों में समय व्यतीत किया। दोपहर को दो बार आसमान में काली घटा ने दिन में अंधेरा कर दिया। तेज बारिश से शहर के निचले क्षेत्रों में जलभराव हो गया। वाहनों की रफ्तार धीमी पड़ गई। रेलवे स्टेशन से त्रिकुटा नगर जाने वाले नहर मार्ग पर तो हालत ही खराब हो गई। नहर से निकले मलबे से कीचड़ फैलने से जहां पहले ही आधी सड़क पर आवाजाही थी, बारिश के बाद सड़क पर जलभराव होने से वाहनों की आवाजाही थम गई। वहीं शहर के डोगरा चौक, कृष्णा नगर, अंबेडकर नगर, डिग्याना, ऊधम सिंह नगर, तालाब तिल्लो में निचले क्षेत्रों में सड़कों, नालियों में जलभराव रहा।

------

बस स्टैंड में फंसे यात्री

जम्मू : जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग के लगातार दूसरे दिन भी बंद रहने से जम्मू में फंसे यात्री दरबदर होकर रह गए। ट्रैफिक विभाग ने चार दिन पहले ही शनिवार को राजमार्ग बंद रखने की घोषणा की थी ताकि जगह-जगह पड़ी पस्सियों को हटाते हुए राजमार्ग को ठीक किया जा सके, लेकिन मौसम खराब होने से रविवार को भी राजमार्ग बंद होकर रह गया। राजमार्ग अवरुद्ध होने से जम्मू के मुख्य बस स्टैंड में करीब तीन सौ यात्री फंसे हुए हैं। बारिश के चलते यह यात्री बस स्टैंड में ही दुबक कर रहने को मजबूर रहे। मानसर रोड से लेकर रामबन तक जगह-जगह ट्रक फंसे हुए हैं। जारी बारिश और भूस्खलन के चलते फिलहाल राजमार्ग खुलने के आसार नहीं है। ट्रैफिक विभाग ने फिलहाल राजमार्ग बंद रहने की संभावना जताई है।

---------

सीजन की सर्वाधिक बारिश

जम्मू : रविवार को जम्मू संभाग में इस सीजन की सर्वाधिक बारिश हुई। मौसम विभाग ने जम्मू संभाग में 46.1 मिलीमीटर जबकि श्रीनगर में 30.8 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। अभी तक इस सीजन में करीब 26 मिलीमीटर तक बारिश हुई थी। बेमौसमी बारिश से फिलहाल राहत के आसार नहीं है। विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए अगले चौबीस घंटों में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में तेज बारिश की संभावना जताई है। इस सबके बीच रविवार को जम्मू का अधिकतम तापमान 21.2 व न्यूनतम तापमान 17.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं श्रीनगर में 7.6 और न्यूनतम तापमान 6.7 डिग्री सेल्सियस रहा। विभाग ने पहली अप्रैल से फिर बारिश की संभावना जताई है।

chat bot
आपका साथी