माया जाल में न फंसें महिला कलाकार

जागरण संवाददाता, जम्मू : विश्व रंगमंच दिवस पर कला संस्कृति एवं भाषा अकादमी ने डॉ. ओम गोस्वामी के लिख

By Edited By: Publish:Sat, 28 Mar 2015 01:52 AM (IST) Updated:Sat, 28 Mar 2015 01:52 AM (IST)
माया जाल में न फंसें महिला कलाकार

जागरण संवाददाता, जम्मू : विश्व रंगमंच दिवस पर कला संस्कृति एवं भाषा अकादमी ने डॉ. ओम गोस्वामी के लिखे डोगरी नाटक 'डिडू राम' का नाट्य पाठ करवाया। नाटक में वरिष्ठ कलाकार डॉ. सुधीर महाजन ने मुख्य भूमिका निभाई। भूपेंद्र सिंह, अनिल टिक्कू, संजीव गुप्ता, पंकज शर्मा, सुरेश शर्मा, कनिका शर्मा, मीरा तपस्वी, निहारिका, साक्षी ने अपनी भूमिका से न्याय किया। नाट्य पाठ करने वाले सभी कलाकार रंगमंच के मंजे हुए कलाकार हैं। नाट्य पाठ देखकर भी ऐसा लगता था जैसे मंचन हो रहा हो। डॉ. सुधीर महाजन के निर्देशन में मंचित नाटक की कहानी युवा महिला कलाकार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अभिनय को अपना व्यवसाय बनाना चाहती है। वह तथाकथित निर्माता-निर्देशकों के शिकंजे में फंस कर अपनी अस्मिता और गरिमा खो बैठती है। लेखक ने नाटक के माध्यम से उन युवतियों को सचेत किया है जो माया जाल की चकाचौंध में फंस जाती हैं। कुछ गलत लोगों के हाथों की कठपुतली बनकर रह जाती हैं। नाटक यह सुझाव देता भी दिखा कि किसी भी व्यवसाय में भविष्य बनाने से पहले लड़कियों को पूरी तरह से सोच समझ लेना चाहिए। मुख्य अतिथि वरिष्ठ कलाकार मक्खन लाल सराफ ने अकादमी द्वारा रंगमंच के प्रोत्साहन के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। आयोजन का महत्व होता है। कार्यक्रम होते रहें। कलाकारों को मौके मिलते रहें तो वह कहीं भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ रंगकर्मी एनडी जम्वाल ने कहा कि अकादमी रिपेटरी टीम है। उसे वर्ष में एक दो नाटक तैयार करने चाहिए। उनके राज्यभर में शो होने चाहिए। कलाकारों को राज्य के बाहर भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का मौका मिलना चाहिए। नाट्योत्सव में जो ग्रुप पहले स्थान पर रहता है। उसे दो चार मंचन करने का मौका मिलना चाहिए। ऐसे प्रयासों से रंगमंच का उत्थान संभव है। स्वागत भाषण में अकादमी के अतिरिक्त सचिव डॉ. अरविंद्र सिंह अमन ने कहा कि अकादमी के पास कलाकारों की अच्छी टीम है। आगे भी यह कलाकार इसी तरह के कार्यक्रम करते रहेंगे। इनके साथ जिन युवा कलाकारों को मौका मिलेगा। उन्हें भी कुछ सीखने को मिलेगा।

chat bot
आपका साथी