बिजली बिल नहीं जमा करने पर काटे 121 कनेक्शन

जागरण संवाददाता जम्मू पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कॉरपोरेशन लिमिटेड ने बिजली का बिल नहीं जमा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 07:00 AM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 07:00 AM (IST)
बिजली बिल नहीं जमा करने पर काटे 121 कनेक्शन
बिजली बिल नहीं जमा करने पर काटे 121 कनेक्शन

जागरण संवाददाता, जम्मू : पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कॉरपोरेशन लिमिटेड ने बिजली का बिल नहीं जमा करने वालों पर सख्ती शुरू कर दी है। इसकी शुरुआत गत दिनों कॉरपोरेशन ने दो फैक्ट्रियों के कनेक्शन काटकर कर दी थी। अब कॉरपोरेशन ने रिहायशी व व्यावसायिक क्षेत्रों में भी कार्रवाई तेज कर दी है। कॉरपोरेशन ने पिछले 24 घंटे में जम्मू शहर में 121 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे, जो नोटिस देने के बावजूद बिल जमा नहीं करवा रहे थे।

कॉरपोरेशन के चीफ इंजीनियर के निर्देश पर इलेक्ट्रिक सब डिवीजन-एक गांधी नगर व सब डिवीजन-दो की टीमों ने छन्नी हिम्मत, गांधी नगर, त्रिकुटा नगर, सैनिक कॉलोनी व साथ लगते इलाकों में विशेष अभियान छेड़कर 43 रिहायशी व व्यावसायिक कनेक्शन काटे। कॉरपोरेशन के अनुसार इन उपभोक्ताओं पर लाखों रुपये की देनदारी थी। इसी तरह कॉरपोरेशन की इलेक्ट्रिक डिवीजन-3 ने एग्जीक्यूटिव इंजीनियर अनिल गुप्ता की अगुआई में विशेष अभियान छेड़कर 78 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटने के साथ 2.65 लाख रुपये जुर्माना भी वसूला। इस टीम ने इंदिरा कॉलोनी, लक्कड़ मंडी, मेनस्टॉप जानीपुर, बनतालाब व साथ लगते इलाकों में औचक छापेमारी की और जिन उपभोक्ताओं ने महीनों से बिजली के बिल जमा नहीं करवाए थे, उनके कनेक्शन काटे। इसके अलावा कुछ उपभोक्ताओं ने मीटर से छेड़छाड़ की थी और कुछ ने सप्लाई लाइन पर सीधे कनेक्शन लगाया था। ऐसे उपभोक्ताओं से कुल 2.65 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। यहां बता दें कि गत दिनों कॉरपोरेशन की मैनेजिग डायरेक्टर यशा मुदगल ने साफ किया था कि कॉरपोरेशन को बिजली खपत के अनुरूप राजस्व नहीं आने से काफी घाटा हो रहा है और अब आने वाले दिनों में ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी जो बिल जमा नहीं करवा रहे। उपभोक्ताओं को पुराने बिल चुकता करने के लिए सरकार ने एमनस्टी स्कीम भी शुरू की है, जो नवंबर अंत तक मान्य है। ऐसे में कॉरपोरेशन ने अपील की है कि जो उपभोक्ता इस कार्रवाई से बचना चाहते है, वह एमनेस्टी स्कीम का फायदा उठाकर अपने बकाया बिजली बिलों का भुगतान करें।

chat bot
आपका साथी