आइएस के झंडे लहराने के संदेह पर 12 युवकों को हिरासत में लिया

युवकों ने हुर्रियत नेताओं को कथित तौर पर कई अपशब्द कहे। इन युवकों ने आइएस के झंडे लहराते हुए हिंदोस्तान के खिलाफ नारे लगाए थे।

By Preeti jhaEdited By: Publish:Wed, 02 Jan 2019 10:30 AM (IST) Updated:Wed, 02 Jan 2019 10:30 AM (IST)
आइएस के झंडे लहराने के संदेह पर 12 युवकों को हिरासत में लिया
आइएस के झंडे लहराने के संदेह पर 12 युवकों को हिरासत में लिया

श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। पुलिस ने जामिया मस्जिद में आइएसआइएस के झंडे लहराने और उसके समर्थन में नारेबाजी करने वाले युवकों का पता लगाने के लिए संदेह के आधार पर करीब 12 युवकों को पूछताछ के लिए  हिरासत में लिया है।

एसएसपी श्रीनगर इम्तियाज इस्माईल पर्रे ने हुर्रियत चेयरमैन मीरवाइज मौलवी उमर फारूक से उनके घर में जाकर इस मामले में बातचीत की। गौरतलब है कि गत शुक्रवार को आइएस समर्थक युवकों के एक दल ने जामिया मस्जिद के भीतर उस मंच पर खड़े होकर नारेबाजी की थी, जिस पर बैठ मीरवाइज हर शुक्रवार नमाज से पूर्व अपना खुतबा देते हैं।

इन युवकों ने हुर्रियत नेताओं को कथित तौर पर कई अपशब्द कहे। इन युवकों ने आइएस के झंडे लहराते हुए हिंदोस्तान के खिलाफ नारे लगाए थे। यह मामला शायद दब जाता, अगर यह युवक इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल नहीं करते।

मीरवाइज व अन्य हुर्रियत नेताओं ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसके लिए भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि पुलिस को पता है कि आइएस के झंडे लहराने वाले कौन हैं और वह कहां छिपे हैं, लेकिन पुलिस जानबूझकर उन्हें नहीं पकड़ रही है क्योंकि वह पुलिस के ही आदमी हैं। जामिया मस्जिद में हुए इस हंगामे के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।

आइएस का झंडा लहराने वाले नकाबपोश युवकों को पकड़ने के लिए विशेष दल बनाया गया। सूत्रों ने बताया कि जांच दल ने बीते चौबीस घंटों के दौरान डाउन-टाउन समेत श्रीनगर के विभिन्न हिस्सों से करीब एक दर्जन युवकों को संदेह के आधार पर पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

इस बीच, एसएसपी श्रीनगर इम्तियाज इस्माईल पर्रे ने एसपी नार्थ श्रीनगर और एसडीपीओ नगीन संग मीरवाइज से उनके घर में मुलाकात की। उन्होंने मीरवाइज से इस पूरे घटनाक्रम पर बातचीत की और उनकी सुरक्षा व्यवस्था का भी जायजा लिया। पुलिस अधिकारी करीब आधा घंटा मीरवाइज के साथ रहे। 

chat bot
आपका साथी