11वीं कक्षा की परीक्षा विद्यार्थियों के हित में

राज्य ब्यूरो, जम्मू : डायरेक्टर स्कूल एजूकेशन कश्मीर के निदेशक डॉ. जीएन इट्टू ने कहा ि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Oct 2018 02:13 AM (IST) Updated:Mon, 01 Oct 2018 02:13 AM (IST)
11वीं कक्षा की परीक्षा विद्यार्थियों के हित में
11वीं कक्षा की परीक्षा विद्यार्थियों के हित में

राज्य ब्यूरो, जम्मू : डायरेक्टर स्कूल एजूकेशन कश्मीर के निदेशक डॉ. जीएन इट्टू ने कहा कि राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से 11वीं कक्षा की परीक्षा करवाने का फैसला विद्यार्थियों के अकादमिक हितों को देखते हुए किया गया है ताकि वे समय पर बारहवीं कक्षा और प्रोफेशनल परीक्षा की तैयारियां कर सकें। उन्होंने कहा कि यह फैसला विद्यार्थियों और अभिभावकों की मांग पर किया गया है। वे चाहते थे कि दसवीं और बारहवीं कक्षा की तरह ही ग्यारहवीं कक्षा की परीक्षा करवाई गई। बोर्ड से ग्यारहवीं कक्षा की परीक्षा करवाने का फैसला शिक्षा प्रणाली का ही हिस्सा है। इससे विद्यार्थियों की योग्यता और शिक्षा स्तर की निगरानी करने में मदद मिलेगी। इससे जवाबदेही तय होगी। अभिभावकों और विद्यार्थियों विशेषकर प्राइवेट शिक्षण संस्थानों से सहयोग की अपील करते हुए उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग ने पहले ही सभी सरकारी व प्राइवेट शिक्षण संस्थानों से कहा है कि वे विशेषज्ञों की राय लेकर विद्यार्थियों की काउंस¨लग करें। सभी संस्थानों से कहा गया है कि वे अगले महीने परीक्षा शुरू होने से पहले ही पाठ्यक्रम को पूरा कर लिया जाए। यहां भी जरूरत होगी शिक्षा विभाग अतिरिक्त कक्षाएं लगाएगा। किसी भी स्कूल से यह शिकायत पेश नहीं आनी चाहिए कि पाठ्यक्रम पूरा नहीं हुआ है।

chat bot
आपका साथी