लेक्चरर ने छात्र को किया लहूलुहान

जागरण संवाददाता, जम्मू : छुट्टी से पहले स्कूल से बाहर जा रहे छात्र को देखकर लेक्चरर इस कदर आग बबूला

By Edited By: Publish:Sat, 20 Dec 2014 01:08 AM (IST) Updated:Sat, 20 Dec 2014 04:12 AM (IST)
लेक्चरर ने छात्र को किया लहूलुहान

जागरण संवाददाता, जम्मू : छुट्टी से पहले स्कूल से बाहर जा रहे छात्र को देखकर लेक्चरर इस कदर आग बबूला हुआ कि उसने निर्ममता की पराकाष्ठा पार कर दी। लेक्चरर लात-घूंसों से पीटने लगा। विद्यार्थी के मुंह और नाक से खून निकलने लगा और वह जमीन पर गिर पड़ा। बावजूद लेक्चरर को दया नहीं आई और वह पीटता रहा। बाद में अन्य छात्रों ने छुड़ाया और मजालता अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसको गंभीर हालत में राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल जम्मू रेफर किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मामला ऊधमपुर के मजालता इलाके स्थित गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल का है। छात्र रोहित सिंह रकवाल पुत्र हरि लाल निवासी पलेतर, मजालता ग्यारहवीं कक्षा में पढ़ता है। वह वीरवार को छुट्टी से पहले स्कूल से बाहर निकल रहा था। इस दौरान लेक्चरर राकेश गुप्ता की नजर उस पर पड़ी। उसने छात्र को वापस बुलाया और नजदीक आते ही पीटना शुरू कर दिया। यह परवाह किए बिना कि चोट कहां और कितनी लग रही है लेक्चरर ने जुल्म ढाना जारी रखा। छात्र बार-बार लेक्चरर राकेश गुप्ता से माफी मांगता रहा पर उसने एक न सुनी। इस दौरान छात्र रोहित के मुंह और नाक से खून की धार बहने लगी। लहूलुहान रोहित जमीन पर बेसुध होकर गिर पड़ा। तभी स्कूल के अन्य विद्यार्थियों ने किसी तरह लेक्चरर के चंगुल से छात्र को छुड़ाया और मजालता अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उसे प्राथमिक उपचार दिया। उसके बाद गंभीर हालत को देखते उसे जम्मू के राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। यहां जब लाया गया तो वह बेहोशी की हालत में था। उसे डॉक्टरों ने तुरंत ऑक्सीजन लगा दिया। उपचार के बाद होश में आने पर छात्र रोहित सिंह ने कहा कि वह किसी जरूरी काम से स्कूल से बाहर जा रहा था कि मैदान में उसे लेक्चरर राकेश गुप्ता ने रोक लिया। बिना कारण जाने ही उसकी पिटाई करने लगा। वह लेक्चरर के आगे गिडगिड़ाता रहा, लेकिन उसने एक न सुनी।

-------

दोषी लेक्चरर पर होगी कार्रवाई

यह मामला मेरे संज्ञान में आया है। इस मामले की जांच कराई जाएगी। दोषी लेक्चरर के खिलाफ कार्रवाई करेंगे।

-एआर इंकलाबी, डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन

----------

chat bot
आपका साथी