दिल्ली दंगों के आरोपियों की सजा की मांग पर भूख हड़ताल

जागरण संवाददाता, जम्मू : दिल्ली में वर्ष 1984 में सिख विरोधी दंगों के आरोपियों को सजा दिलवाने की मां

By Edited By: Publish:Mon, 27 Oct 2014 01:01 AM (IST) Updated:Mon, 27 Oct 2014 01:01 AM (IST)
दिल्ली दंगों के आरोपियों की
सजा की मांग पर भूख हड़ताल

जागरण संवाददाता, जम्मू : दिल्ली में वर्ष 1984 में सिख विरोधी दंगों के आरोपियों को सजा दिलवाने की मांग को लेकर नेशनल सिख फ्रंट के उपप्रधान गुरदयाल सिंह बाली रविवार को प्रेस क्लब के बाहर भूख हड़ताल पर बैठ गए। फ्रंट के चेयरमैन वीरेंद्र जीत सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता भी भूख हड़ताल स्थल पर पहुंचे और बाली का समर्थन किया। बाली ने एक दिन की भूख हड़ताल रखी है और सोमवार को अपना अनशन समाप्त करेंगे। हाथों में बैनर पकड़े फ्रंट के सदस्यों ने कहा कि दिल्ली में 1984 में दंगों में हजारों निर्दोष सिख मारे गए थे। नानावती कमीशन की रिपोर्ट में कांग्रेस के कई पूर्व मंत्रियों पर दंगों में संलिप्त होने के आरोप लगे है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस मौके पर फ्रंट के चेयरमैन वीरेंद्र जीत सिंह ने कहा कि केंद्र में नई सरकार आई है जिससे उम्मीद बंधी है कि दंगों के आरोपियों पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि दंगों के पीड़ितों को तीस वर्ष का समय बीत जाने के बाद भी इंसाफ नहीं मिल पाया है। दंगों के आरोपियों के खिलाफ भी कार्रवाई नहीं हो पाई।

chat bot
आपका साथी