चुनावी बिगुल बजते ही राजनीतिक गलियारे गर्माए (महासमर)

जागरण संवाददाता, जम्मू : राज्य में विधानसभा चुनाव 2014 को लेकर कुछ दिनों से जारी सुगबुगाहट शनिवार

By Edited By: Publish:Sun, 26 Oct 2014 01:02 AM (IST) Updated:Sun, 26 Oct 2014 01:02 AM (IST)
चुनावी बिगुल बजते ही राजनीतिक गलियारे गर्माए (महासमर)

जागरण संवाददाता, जम्मू : राज्य में विधानसभा चुनाव 2014 को लेकर कुछ दिनों से जारी सुगबुगाहट शनिवार को चुनाव घोषणा के साथ ही 'चुनावी महासमर' में बदल गई। चुनाव की घोषणा होते ही राजनीतिक गलियारे एकदम से गर्मा गए और लगभग हर राजनीतिक दल के मुख्यालय व कार्यालयों में कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा।

चुनाव घोषणा के साथ ही राजनीतिक दलों में बैठकों का दौर तेज हो गया, जो देर शाम तक जारी रहा। चुनाव को लेकर उत्साहित राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता शनिवार शाम अपने नेताओं के पास पहुंच गए। विधानसभा चुनाव लड़ने को आश्वस्त इन नेताओं ने कार्यकर्ताओं को चुनावी दौड़ में आगे निकलने के मंत्र दिए।

जम्मू-कश्मीर के दोनों प्रमुख क्षेत्रीय राजनीतिक पार्टियां नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) व पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) तो अपने उम्मीदवारों के नाम लगभग घोषित कर चुकी है, लेकिन दोनों प्रमुख राष्ट्रीय दल, कांग्रेस व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को अभी उम्मीदवारों के नाम घोषित करने हैं। लिहाजा इन दोनों पार्टियों के संभावित उम्मीदवार चुनाव घोषणा के साथ ही अपनी टिकट पक्की करने की जोड़तोड़ में जुट गए।

जम्मू शहर की तीन प्रमुख सीटों को लेकर इन दोनों राष्ट्रीय पार्टियों में खींचतान जारी है। दोनों ही पार्टियों के संभावित उम्मीदवार अपनी-अपनी दावेदारी ठोंकने में लगे हैं। आने वाले दिनों में कोई दिल्ली का रूख करने वाला है तो कोई यहीं बैठे-बैठे दिल्ली तक अपनी दावेदारी पक्की करेगा।

chat bot
आपका साथी