स्वच्छता पर भारी दिवाली का जश्न

जागरण संवाददाता, जम्मू : पिछले पांच दिन से पटाखों के स्टालों से पटे दशहरा और परेड ग्राउंड में दिवाली

By Edited By: Publish:Sat, 25 Oct 2014 06:20 PM (IST) Updated:Sat, 25 Oct 2014 06:20 PM (IST)
स्वच्छता पर भारी दिवाली का जश्न

जागरण संवाददाता, जम्मू : पिछले पांच दिन से पटाखों के स्टालों से पटे दशहरा और परेड ग्राउंड में दिवाली के अगले दिन ही स्वच्छता के सारे दावों की पोल खुल गई। इतना ही नहीं जनता में जागरूकता का अभाव भी दिखाई दिया। बात अगर परेड ग्राउंड की करें तो यहां प्रशासन ने दिवाली के उपलक्ष्य में पटाखा विक्रेताओं को स्टाल लगाने का मौका दिया था, लेकिन रात होते ही यहां कचरे को ठिकाने लगाने की किसी ने नहीं सोची। पूरा मैदान मानो कचरा फेंकने का स्थान बन गया हो। कुछ ऐसा ही आलम दशहरा ग्राउंड और नरवाल बाईपास मार्ग के अलावा शहर के कई इलाकों में पटाखा स्टाल स्थलों का भी था। हद तो यह है कि जिला प्रशासन ने पटाखा विक्रेताओं से स्टाल लगाने की एवज में फीस तो ली, लेकिन व्यवस्था के नाम पर कुछ नहीं किया गया। नतीजतन जब स्टाल हटे तो यहां कचरा ही कचरा नजर आया। हालांकि शहर के अधिकतर मुहल्लों में पटाखों के चलने से कचरे के ढेर लगे रहे। चूंकि अधिकतर मुहल्लों में तैनात सफाई कर्मियों ने सुबह कार्य शुरू कर दिया जिससे बाद दोपहर तक सफाई हो गई। शहरवासी नरेश शर्मा, अश्विनी शर्मा, आरके टाक, बृज कुमार का कहना था कि गांधी जयंती पर शुरू हुए स्वच्छ भारत अभियान का असर जम्मू में देखने को मिल रहा है, लेकिन दिवाली के अगले दिन जिस तरह कचरे के ढेर लगे उसे ठिकाने लगाना निगम की जिम्मेदारी तो हैं, लेकिन जनता को भी जागरूक होना पड़ेगा।

--------

'दीपावली के छुट्टी और पटाखों से कचरा फैला जरूर है, लेकिन सफाई कर्मियों ने मोर्चा संभाल लिया है। एक-दो दिन में फिर मुहल्ले पहले की तरफ साफ-सुथरे हो जाएंगे। परेड व दशहरा ग्राउंड में भी टीमें भेजी जाएंगी। पर्व के चलते ज्यादा सख्ती नहीं की गई। '

-डॉ. मुहम्मद सलीम खान, हेल्थ ऑफिसर, जम्मू

chat bot
आपका साथी