तेज रफ्तार मिनीबस पलटी, दस यात्री घायल

जागरण संवाददाता, जम्मू : घरोटा के घोट से ज्यूल जा रही तेज रफ्तार मिनीबस भलवाल इलाके में सड़क के बीचोब

By Edited By: Publish:Mon, 29 Sep 2014 08:27 PM (IST) Updated:Mon, 29 Sep 2014 08:27 PM (IST)
तेज रफ्तार मिनीबस पलटी, दस यात्री घायल

जागरण संवाददाता, जम्मू : घरोटा के घोट से ज्यूल जा रही तेज रफ्तार मिनीबस भलवाल इलाके में सड़क के बीचोबीच पलट गई। हादसे में मिनीबस में सवार दस लोगों को चोटें आ गई। घायलों में से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें जीएमसी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। हादसे में बाद मिनीबस चालक मौके से फरार हो गया। घरोटा पुलिस ने वाहन को जब्त कर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी। वहीं, हादसे के बाद भलवाल क्षेत्र में सड़क के दोनों तरफ वाहनों का तांता लग गया। पुलिस कर्मियों ने भारी मशक्कत के बाद वाहनों के जाम को खुलवाया।

यह हादसा रविवार दोपहर तीन बजे भलवाल क्षेत्र में हुआ। घोट से ज्यूल आ रही मिनीबस जेके02आर-8466 एक तीखे मोड़ पर पलट गई। वाहन की गति तेज होने के कारण चालक स्टेरिंग पर नियंत्रण नहीं रख पाया। हादसे के समय मिनीबस में दस यात्री बैठे हुए थे। राहगीरों की मदद से पुलिस ने घायलों को भलवाल उप-जिला अस्पताल में दाखिल करवाया। घायलों में से तीन व्यक्तियों ममता देवी (25 वर्ष), विद्या देवी (70 वर्ष) तथा रत्न सिंह सभी निवासी चक्क भलवाल गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को विशेष उपचार के लिए जीएमसी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। वहीं, घरोटा पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच में मिनीबस चालक की लापरवाही के कारण हादसा होने की बात सामने आ रही है। अलबत्ता जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहना संभव हो पाएगा।

chat bot
आपका साथी