विद्यार्थियों ने ज्ञान में दिखाई प्रतिभा

जागरण संवाददाता, जम्मू : डिस्प्ले योर टैलेंट प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अब ज्ञान में अपनी प्रत

By Edited By: Publish:Mon, 29 Sep 2014 08:27 PM (IST) Updated:Mon, 29 Sep 2014 08:27 PM (IST)
विद्यार्थियों ने ज्ञान में दिखाई प्रतिभा

जागरण संवाददाता, जम्मू : डिस्प्ले योर टैलेंट प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने अब ज्ञान में अपनी प्रतिभा दिखाई। सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी, निबंध लेखन और कहानी लेखन में विद्यार्थियों ने अपनी सृजनात्मक सोच का परिचय दिया। जम्मू यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर की ओर से आयोजित सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी में एमबीएस कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी ने पहला स्थान अर्जित कर डॉ. सुरेंद्र शर्मा मेमोरियल ट्राफी पर कब्जा किया। टीम में अंकित अनताल, निकेश शर्मा और विक्की कुमार शामिल थे। जम्मू यूनिवर्सिटी के डिपार्टमेंट कॅफ जियोग्राफी के सिरिंग, सतविंद्र कौर और अंशुल गुप्ता की टीम ने दूसरा स्थन प्राप्त किया। जम्मू यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ बायो टेक्नालाजी की टीम को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। टीम में अनुज बंदराल, यादव कश्यप और रेखा चौहान शामिल थे। प्रश्नोत्तरी में कुल 26 टीमों ने भाग लिया। अंतिम दौर के लिए पांच टीमों ने क्वालीफाई किया। इनमें डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक्स और एमएएम कालेज शामिल थे। क्विज मास्टर की भूमिका जम्मू यूनिवर्सिटी बिजनेस स्कूल के डॉ. अनिल गुप्ता ने निभाई। अंकों का लेखाजोखा निभाने की जिम्मेवारी राजीव भगत ने निभाई जबकि राहुल शर्मा टाइम कीपर थे। निबंध लेखन प्रतियोगिता में प्रतिभागियों को विभिन्न विषयों पर निबंध लिखने के लिए कहा गया। जिसमें उन्हें अंग्रेजी, हिन्दी भाषा में एक घंटे में दो हजार से तीन हजार शब्दों में लिखना था। डॉ. राजवंत कौर निबंध लेखन प्रतियोगिता के इंचार्ज टीचर थे जबकि अंजु थापा लघु कहानी लेखन की इंचार्ज टीचर थी। दोनों ने प्रतिभागियों को नियमों से अवगत करवाया। लघु कहानी लेखन में बाढ, मेरा दर्द, बाग विषयों पर कहानी लिखने के लिए कहा गया था। प्रतिभागियों को अपनी कहानी 1500 शब्दों में पूरी करनी थी। उन्हें अंग्रेजी, हिन्दी, डोगरी, उर्दू, पंजाबी में से किसी एक भाषा में लिखना था। उन्हें कहानी लिखने के लिए 90 मिनट का समय दिया गया था। प्रतियोगिताओं में 65 विद्यार्थियों ने भाग लिया। डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. पंकज श्रीवास्तव, चेयरपर्सन कैंपस कल्चरल कमेटी प्रो. परमेश्वरी शर्मा ने प्रतिभागी कलाकारों में प्रमाणपत्र वितरित किए। इस मौके पर डॉ. संजय शर्मा, कल्चरल आफिसर इफरा काक, ड्रामा इंस्ट्रक्टर सुमित शर्मा, सेक्रेटरी स्टूडेंट कल्चरल कौंसिल राहुल शर्मा आदि कई लोग उपस्थित थे। निबंध लेखन और लघु कहानी लेखन प्रतियोगिताओं के परिणाम 1 अक्टूबर को घोषित होंगे।

chat bot
आपका साथी