चराला तहसील के मुख्यालय को बदलने के लिए याचिका

By Edited By: Publish:Tue, 09 Sep 2014 01:03 AM (IST) Updated:Tue, 09 Sep 2014 01:03 AM (IST)
चराला तहसील के मुख्यालय को बदलने के लिए याचिका

जेएनएफ, जम्मू : डोडा जिला में गठित नई तहसील चराला के मुख्यालय को सेवा गांव से पुनीजा गांव में बनाए जाने की याचिका की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने डोडा के जिलायुक्त से दो सप्ताह के भीतर मामले की रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है। हाईकोर्ट में स्वामी राज भगत द्वारा चराला तहसील के अधीन आने वाले कई गांवों के लोगों के हवाले से कोर्ट में अर्जी की है कि राज्य सरकार ने चराला तहसील का मुख्यालय सेवा गांव में खोलने का फैसला लिया है। सरकार के इस फैसले से स्थानीय लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करने पड़ेगा। सेवा गांव तहसील के कई गांवों से बहुत दूरी पर स्थित है, जबकि पुनीजा गांव तहसील के बीचोबीच है। यदि वहां मुख्यालय खुलता है तो कई गांवों के लोगों को लाभ होगा।

याचिका की सुनवाई के दौरान जस्टिस जनक राज कोतवाल ने डोडा जिलायुक्त को मामले की रिपोर्ट दो सप्ताह के भीतर पेश करने के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने जिला आयुक्त को यह भी कहा है कि यदि उन्हें याचिका पर कोई आपत्ति है तो वह कोर्ट के समक्ष अपनी आपत्तियां व्यक्त करें।

chat bot
आपका साथी