करंट लगने से हेड कांस्टेबल की मौत

By Edited By: Publish:Thu, 31 Jul 2014 02:16 AM (IST) Updated:Thu, 31 Jul 2014 02:16 AM (IST)
करंट लगने से हेड कांस्टेबल की मौत

जागरण संवाददाता, जम्मू : सरवाल क्षेत्र में राज्य पुलिस के हेड कांस्टेबल की करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जीएमसी अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है। बख्शी नगर थाने में मामला दर्ज कर पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी। इन दिनों वह स्टेट डिजास्टर रिस्पांड फोर्स की दूसरी बटालियन में तैनात था।

यह घटना बुधवार शाम सात बजे की है जब हेड कांस्टेबल धर्मचंद निवासी सरवाल को घर के बाथरूम में जोरदार करंट लगा। आनन-फानन में धर्मचंद के परिजन उसे उपचार के लिए जीएमसी अस्पताल में ले गए। प्राथमिक जांच में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बारे में तुरंत सरवाल पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस कर्मियों ने अस्पताल में पहुंच कर शव को शवगृह में रखवा दिया। वहीं, पुलिस ने मौके पर जाकर हादसे के कारणों की जांच भी शुरू कर दी। चौकी प्रभारी सरवाल विजय ठाकुर के अनुसार घर में मातम होने के चलते परिजनों के बयानों को दर्ज नहीं किया जा सके हैं। परिजनों ने उन्हें फिलहाल इतना ही बताया है कि घर के बाथरूम में करंट लगा है। वीरवार को शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा।

chat bot
आपका साथी