पेमेंट सीटों के लिए छात्रों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा

By Edited By: Publish:Thu, 31 Jul 2014 02:14 AM (IST) Updated:Thu, 31 Jul 2014 02:14 AM (IST)
पेमेंट सीटों के लिए छात्रों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा

राज्य ब्यूरो, जम्मू : जम्मू विश्वविद्यालय के पीजी कोर्सो में दाखिला में अब पेमेंट सीटों के लिए विद्यार्थियों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी। ओपन मेरिट की सीटों के लिए दाखिला प्रक्रिया संपन्न होने के बाद विद्यार्थियों की नजरें पेमेंट सीटों पर टिक गई हैं। विश्वविद्यालय के चालीस से अधिक विभागों में चार से लेकर दस के बीच पेमेंट की सीटें हैं जिनके लिए बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। पहली अगस्त के बाद पेमेंट सीटों की लिस्टें जारी होनी शुरू होगी। हर विभाग में पेमेंट सीटों के लिए राशि अलग-अलग है। आ‌र्ट्स में पेमेंट कम है। एमसीए, साइंस विषयों में यह राशि अधिक है। बीस हजार से लेकर दो-तीन लाख रुपये के बीच राशि देकर सीटें हासिल करने के लिए भी विद्यार्थियों के बीच मेरिट की कड़ी जंग है। जम्मू विश्वविद्यालय व उसके सात कैंपसों में दो हजार से अधिक दाखिलें हो चुके हैं। अब पेमेंट सीटों के लिए लिस्टें तैयार की जा रही है। अच्छे कोर्सो में विवि में रेगुलर पढ़ाई की खातिर विद्यार्थी पैसे देने से नहीं चूकते है। बाटनी, फिजिक्स, एमसीए, एमलिब, सोशोलियॉजी, इंग्लिश, इलेक्ट्रानिक्स, केमिस्ट्री, गणित, एजूकेशन, एमएड में पेमेंट सीटों हासिल करने को लेकर विद्यार्थियों में होड़ बनी रहती है।

इस बीच, जम्मू विवि में अगस्त माह के पहले सप्ताह में कक्षाएं लगनी शुरू हो जाएगी। दाखिला पाने वाले विद्यार्थियों में कैंपस में पढ़ाई को लेकर उत्साह है। पीजी कोर्सो में इस बार च्वाइस बेसड क्रेडिट सिस्टम से पढ़ाई होगी। अकादमिक सत्र शुरू होते ही विद्यार्थियों को नए सिस्टम की जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी