तीन लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके हैं बाबा के दरबार में

By Edited By: Publish:Tue, 22 Jul 2014 05:50 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jul 2014 01:40 AM (IST)
तीन लाख से अधिक श्रद्धालु पहुंच चुके हैं बाबा के दरबार में

जागरण ब्यूरो, जम्मू। बाबा अमरनाथ यात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है। पवित्र गुफा में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या अब तक तीन लाख का आंकड़ा पार कर चुकी है। हालांकि, बालटाल में पिछले दिनों हुई ¨हसा से तनाव उत्पन्न हो गया था, जिसका विरोध पंजाब सहित अन्य राज्यों में भी देखने को मिला। इसके बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई है।

सोमवार को 11095 श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में शिवलिंग के दर्शन किए। इसके साथ ही अब तक बाबा अमरनाथ यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 304876 पहुंच गई। इससे पूर्व यात्रा के जम्मू स्थित आधार शिविर से सोमवार को सुबह 1491 श्रद्धालुओं का जत्था पहलगाम व बालटाल के लिए रवाना हुआ। इस जत्थे में 939 पुरुष, 381 महिलाएं, 21 बच्चे अैर 150 साधु शामिल हैं, जो 46 वाहनों से यात्रा पर गए हैं। पिछले कुछ दिनों से औसतन पांच छह हजार से अधिक श्रद्धालु करंट पंजीकरण करवा कर यात्रा पर जा रहे हैं। इसके अलावा दो तीन हजार श्रद्धालु सीधे ही बालटाल व पहलगाम पहुंच कर यात्रा कर रहे हैं।

यात्रा में 19 दिन शेष बचे हैं। अगर श्रद्धालुओं का उत्साह इसी तरह से जारी रहा तो आंकड़ा पांच लाख की संख्या को पार कर सकता है।

खुशगवार मौसम के बीच शिवभक्त रवाना

श्रीनगर। बालटाल व नुनवन से श्री अमरनाथ जी की यात्रा सुचारू रूप से जारी है। सोमवार को दोनों रास्तों से 7938 भक्त बाबा के दर्शन के लिए रवाना हुए।

संबंधित अधिकारियों के अनुसार नुनवन से 3466 श्रद्धालु, जिनमें 2900 पुरुष, 429 महिलाएं, 135 साधु और दो बच्चे शामिल हैं, पवित्र गुफा की तरफ रवाना हुए। वहीं, बालटाल से 4472 श्रद्धालु, जिनमें 3294 पुरुष,1171 महिलाएं तथा 7 साधु शामिल हैं, दर्शन के लिए रवाना हुए। इस बीच सोमवार शाम 5 बजे तक 9576 श्रद्धालु पवित्र गुफा का दर्शन कर लौट आए थे।

chat bot
आपका साथी