विस्थापितों के लिए बने विशेष केंद्र

By Edited By: Publish:Thu, 24 Apr 2014 04:15 AM (IST) Updated:Thu, 24 Apr 2014 01:01 AM (IST)
विस्थापितों के लिए बने विशेष केंद्र

राज्य ब्यूरो, जम्मू : अनंतनाग संसदीय सीट के लिए वीरवार को होने वाले चुनाव के मद्देनजर कश्मीरी विस्थापितों के जम्मू में बनाए गए मतदान केंद्रों में ईवीएम पहुंचा दी और मतदान संबंधी प्रबंध कर लिए गए हैं। जम्मू जिला में कश्मीरी विस्थापितों के लिए 13 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

अनंतनाग सीट पर 27 हजार के करीब कश्मीरी विस्थापित मतदाता हैं, लेकिन मतदान के लिए फॉर्म भरने वालों की संख्या काफी कम आठ हजार के करीब है। कश्मीरी विस्थापित इन मतदान केंद्रों में अनंतनाग के अलावा श्रीनगर संसदीय सीट के लिए तीस अप्रैल और बारामुला संसदीय सीट के लिए सात मई को होने वाले चुनाव में मतदान कर सकते हैं। मतदान को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है। अनंतनाग सीट के लिए होने वाले मतदान को देखते हुए मतदाताओं ने पहले ही संबंधित फॉर्म एम और फॉर्म बारह सी की प्रक्रिया पूरी कर ली है। मतदान का समय सुबह सात से शाम छह बजे तक रहेगा। कश्मीर मतदान केंद्र ऊधमपुर और चार दिल्ली में भी बनाए गए हैं। विशेष मतदान केंद्रों में मतदान की प्रक्रिया सुचारू रूप से हो, इसके लिए तीन सहायक रिटर्निग अधिकारी जम्मू, ऊधमपुर व दिल्ली के लिए नियुक्त किए गए हैं।

------------

यहां करें मतदान

महिला कॉलेज गांधीनगर

गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज

डायरेक्टर स्कूल एजूकेशन मुट्ठी

डायरेक्टोरेट ऑफ इक्नामिक्स एंड स्टैटिक्स

माइग्रेंट स्कूल पुरखु

एग्रीकल्चरल कांप्लेक्स तालाब तिल्लो

माइग्रेंट स्कूल रूप नगर

माइग्रेंट स्कूल नगरोटा

सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल माइग्रेंट जगटी जम्मू ए व जम्मू बी

पंचायत घर बरनई जम्मू

एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी कांप्लेक्स उदयवाला

जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन रिहाड़ी

chat bot
आपका साथी