चुनाव में खलल डालने के लिए हो रहे हमले : चमन लाल

By Edited By: Publish:Thu, 24 Apr 2014 01:01 AM (IST) Updated:Thu, 24 Apr 2014 01:01 AM (IST)
चुनाव में खलल डालने के लिए
हो रहे हमले : चमन लाल

जागरण संवाददाता, जम्मू : पूर्व केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री और जम्मू पश्चिम से विधायक प्रो. चमन लाल गुप्ता ने कहा कि मतदान से पूर्व कश्मीर में तेज हुए आतंकवादी हमल चंद राजनेताओं व आतंकवादियों की साजिश है। जो लोग लोकतंत्र में विश्वास नहीं रखते, वे आतंकवादियों के साथ मिलकर ऐसे हमले करवा रहे हैं।

प्रो. गुप्ता ने बुधवार को यहां जारी बयान में कहा कि यह हमले ऐसे समय में हो रहे हैं, जब सुरक्षा प्रबंध चौक-चौबंद व आतंकवाद खत्म होने के दावे हो रहे हैं। इससे चुनाव बहिष्कार करने वालों की मदद हो रही है, जो नहीं चाहते कि जनता लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हिस्सा ले। पिछले विधानसभा चुनाव में कश्मीर से चुने गए 46 विधायकों के लिए 15 लाख वोट पड़े थे, जबकि जम्मू की 37 विधानसभा सीटों के लिए 21 लाख वोट पड़े थे। उन्होंने कहा कि मतदाताओं के चुनाव प्रक्रिया से दूर रहने से कश्मीर केंद्रित नेताओं/पार्टियों का मकसद पूरा हो जाता है। ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि कश्मीर में जो हो रहा है, उस पर केंद्र पैनी नजर रखे और लोकतंत्र को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाए।

प्रो. गुप्ता ने कहा कि कश्मीर में नेता इन दिनों कई विवादास्पद व देश विरोधी बयानबाजी भी कर रहे हैं और भारतीय चुनाव आयोग को इस तरफ भी ध्यान देना चाहिए। उन्होंने चुनाव आचार संहिता को कठोरता से लागू करवाने की अपील की।

chat bot
आपका साथी