शादी से लौट रहे परिवार पर रास्ता रोक हमला

By Edited By: Publish:Fri, 18 Apr 2014 02:26 AM (IST) Updated:Fri, 18 Apr 2014 02:26 AM (IST)
शादी से लौट रहे परिवार  पर  रास्ता रोक हमला

संवाद सूत्र, ज्यौड़ियां : सीमावर्ती खौड़ के रामें गांव से शादी समारोह से लौट रहे एक परिवार के सदस्यों पर आठ युवकों ने कातिलाना हमला कर दिया। हमले में चार लोगों को चोटें लगी हैं। गंभीर रूप से घायल हुए एक युवक को जीएमसी जम्मू रेफर किया गया है।

वीरवार दोपहर को जगदीश मांडला निवासी नजवाल परिवार के साथ किसी रिश्तेदार की शादी में भाग लेकर खौड़ के गांव रामें से लौट रहा था। जगदीश का शादी में बुधवार रात को रामें गांव के कुछ युवकों के साथ विवाद हो गया था, लेकिन उस समय तो गांव के लोगों ने बीच-बचाव कर मामला शांत करवा दिया था। वे युवक जगदीश पर हमला करने की फिराक में थे। गदीश जब वीरवार दोपहर अपने परिवार के साथ आटो में सवार होकर वापस घर जा रहा था तो मानेचक्क गांव में मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचे रामें गांव के आठ युवक आ पहुंचे। उन्होंने ऑटो रोक परिवार पर हमला बोल दिया। हमलावरों ने जगदीश उसके पिता नानक चंद, रिश्तेदार सुमित और अजय पर तेजधार हथियारों से हमला किया। इसके बाद वे फरार हो गए। ऑटो में सवार महिलाओं के चिल्लाने की आवाज सुन लोग भी घरों के बाहर आ गए। उन्होंने घायलों को नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया। जगदीश की हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे जीएमसी अस्पताल जम्मू रेफर कर दिया। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी