कश्मीर से भागे युवक युवतियां स्टेशन से बरामद

By Edited By: Publish:Fri, 18 Apr 2014 01:01 AM (IST) Updated:Fri, 18 Apr 2014 01:01 AM (IST)
कश्मीर से भागे युवक युवतियां स्टेशन से बरामद

जागरण संवाददाता, जम्मू : श्रीनगर शहर से संदिग्ध हालात में लापता हुई तीन युवतियों व दो युवकों को रेलवे पुलिस ने जम्मू रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया। ये ट्रेन मार्ग के जरिए राज्य से बाहर जाने की फिराक में थे। युवतियों को फिलहाल वीमेन सैल पुलिस थाने में रखा गया है जबकि युवकों को नवाबाद थाने में अस्थायी तौर पर रखा गया है। जम्मू पुलिस ने युवक युवतियों के बरामद होने की सूचना कश्मीर पुलिस को दे दी।

वीरवार सुबह स्टेशन में पेट्रोलिंग करते हुए एसएचओ जीआरपी एसएस संब्याल ने तीन युवतियों व दो युवकों को संदिग्ध परिस्थितियों में घूमते हुए पाया। पुलिस कर्मियों ने जब इन युवक युवतियों से पूछताछ की तो पता चला कि वे घर से भाग कर आए हुए हैं। रेलवे पुलिस ने युवक-युवतियों को बरामद करने की सूचना कश्मीर पुलिस को दे दी, यहां उनकी गुमशुदगी का मामला दर्ज है। बरामद युवक युवतियों की पहचान फैजल फारूक (इंजीनियरिंग का छात्र) निवासी मुहल्ला बख्शी अनंतनाग, साहिल तारिक (दुकानदार) निवासी राजा कदल श्रीनगर, मिनाज अहमद निवासी गांदरबल, उमेरा रशीद निवासी गांदरबल सनोबर निवासी दिंगरपूरा श्रीनगर के रूप में हुई। एसएसपी जम्मू को सूचित कर युवतियों को वीमेन सेल पुलिस थाने भेज दिया।

chat bot
आपका साथी