Coronavirus in Jammu Kashmir : जम्मू-कश्मीर में कोरोना से 112 नए संक्रमित मिले और एक की हुई मौत

नेशनल हेल्थ मिशन से मिले आंकड़ों के अनुसार रविवार को कुल 112 संक्रमित मरीज आए। इनमें 93 कश्मीर और 19 जम्मू संभाग के है। कश्मीर संभाग में 93 में से 16 ट्रैवलर हैं।वहीं रविवार को एक और कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हो गई है।

By Lokesh Chandra MishraEdited By: Publish:Sun, 07 Mar 2021 09:01 PM (IST) Updated:Sun, 07 Mar 2021 09:04 PM (IST)
Coronavirus in Jammu Kashmir : जम्मू-कश्मीर में कोरोना से 112 नए संक्रमित मिले और एक की हुई मौत
जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के मामलों में रविवार को फिर से बढ़त देखने को मिली है।

जम्मू, राज्य ब्यूरो : जम्मू-कश्मीर में कोरोना संक्रमण के मामलों में रविवार को फिर से बढ़त देखने को मिली है। रविवार को 112 और लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही अब तक जम्मू-कश्मीर में 1,27,044 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो चुकी हैं।वहीं कोरोना संक्रमित एक और मरीज की मौत होने से अब तक मरने वाले मरीजों की संख्या 1962 हो गई है। यही नहीं 101 और मरीजों के स्वस्थ होने के बाद अब तक 1,24,190 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

नेशनल हेल्थ मिशन से मिले आंकड़ों के अनुसार रविवार को कुल 112 संक्रमित मरीज आए। इनमें 93 कश्मीर और 19 जम्मू संभाग के है। कश्मीर संभाग में 93 में से 16 ट्रैवलर हैं। आंकड़ों के अनुसार श्रीनगर में सबसे अधिक 35, बारामुला में 19,बडगाम में 12, पुलवामा में चार, कुपवाडा़ में आठ, अनंतनाग में नौ, बांडीपोरा में एक, गांदरबल में एक, कुलगाम में एक और शोपियां में तीन मरीज आए। वहीं जम्मू संभाग में 15 मामले जम्मू जिले, ऊधमपुर में एक, पुंछ में दो और रियासी में एक मामला आया। जम्मू संभाग के छह जिलों में संक्रमण का एक भी मामला नहीं आया।

वहीं रविवार को एक और कोरोना संक्रमित मरीज की मौत होने से अब तक मरने वाले मरीजों की संख्या 1962 हो गई है।मरने वाला मरीज श्रीनगर जिले का रहने वाला था। इनमें श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 462, बडगाम में 120, बारामुला में 175, पुलवामा में 90, कुपवाड़ा में 97, अनंतनाग में 88, बांडीपोरा में 62, गांदरबल में 47, कुलगाम में 54, शोपियां में 40, जम्मू में 375, राजौरी में 55, उधमपुर में 57, डोडा में 64, कठुआ में 53, पुंछ में 24, सांबा में 40, किश्तवाड़ में 22, रामबन में 21 और रियासी में 16 मरीजों की मौत हुई है।

संक्रमण के मामले आने पर तीन स्कूल तीन दिन के लिए बंद : मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में तीन स्कूलों में कोरोना संक्रमण के मामले आने के बाद इन स्कूलों को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया है। नोडल अधिकारी आदिल बशीर के अनुसार इन स्कूलों में मिडिल स्कूल हांजीपोरा, आइइआई स्कूल बडगाम और मजाहररूल हक हाई स्कूल बडगाम शामिल हैं। उन्होंने बताया कि तीनों ही स्कूलों में कुछ शिक्षक और विद्यार्थी संक्रमित आए हैं। इन सभी के संपर्क में आने वाले बच्चों व अन्य के भी टेस्ट होंगे।

chat bot
आपका साथी