दसवीं व बारहवीं कक्षा के परिणाम घोषित करने की तैयारी

जम्मू कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजूकेशन ने बिना देरी किए जम्मू संभाग के समर जोन की दसवीं व बारहवीं कक्षा के परिणाम घोषित करने की तैयारी शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Apr 2020 08:24 AM (IST) Updated:Mon, 20 Apr 2020 08:24 AM (IST)
दसवीं व बारहवीं कक्षा के परिणाम घोषित करने की तैयारी
दसवीं व बारहवीं कक्षा के परिणाम घोषित करने की तैयारी

राज्य ब्यूरो, जम्मू : जम्मू कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजूकेशन ने बिना देरी किए जम्मू संभाग के समर जोन की दसवीं व बारहवीं कक्षा के परिणाम घोषित करने की तैयारी शुरू कर दी है। दसवीं कक्षा की परीक्षा हो चुकी है, जबकि बारहवीं कक्षा के तीन पेपर शेष हैं।

सूत्रों ने बताया कि दसवीं कक्षा की पेपरों की चेकिग 50 फीसद पूरी हो चुकी है, जबकि बारहवीं के पेपरों की चेकिग का 30 फीसद काम पूरा हो चुका है। अभी बोर्ड का इवैल्यूएशन केंद्र बंद है। इसलिए दोनों कक्षाओं के पेपर जांचने के लिए अध्यापकों को घरों में दिए जाएंगे, लेकिन यह इस बार ही होगा। दसवीं कक्षा के प्रैक्टिकल नहीं हो पाए हैं। बारहवीं कक्षा के पेपरों की चेकिग होने के बाद शेष बचे तीन पेपर करवाने के लिए फैसला लिया जाएगा।

वहीं, ग्यारहवीं कक्षा को लेकर पहले ही फैसला हो चुका है। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए मास प्रोमोशन दी जा चुकी है। अब बोर्ड ग्यारहवीं कक्षा की अंक तालिका जारी करेगा। इसमें बदलाव किया जा सकता है। अंक तालिका में अधिकतम व न्यूनतम अंकों के कॉलम हटाए जाएंगे। जहां तक जम्मू संभाग के विटर जोन और कश्मीर संभाग में दसवीं व बारहवीं कक्षा की अ‌र्द्धवार्षिक परीक्षा का सवाल है तो इस पर लॉकडाउन खत्म होने के बाद फैसला किए जाने की संभावना है। बोर्ड शीघ्र ही इस पर अंतिम फैसला करेगा। शिक्षा विभाग से व्यापक विचार विमर्श होगा। पहली कक्षा से नौवीं कक्षा और ग्यारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों को मास प्रोमोशन दी जा चुकी है।

chat bot
आपका साथी