रेलवे स्टेशन पर अब डोगरी व कश्मीरी में भी घोषणा

By Edited By: Publish:Sun, 14 Jul 2013 01:02 AM (IST) Updated:Sun, 14 Jul 2013 01:29 AM (IST)
रेलवे स्टेशन पर अब डोगरी
व कश्मीरी में भी घोषणा

जम्मू : अब जम्मू रेलवे स्टेशन पर हिंदी व अंग्रेजी के अलावा डोगरी व कश्मीरी भाषा में भी ट्रेनों के आवागमन की जानकारी दी जाएगी। हाईकोर्ट के डिवीजन बेंच ने एडवोकेट बीआर मन्हास की ओर से दायर जनहित याचिका पर सुनवाई के दौरान रेलवे प्रबंधन को नियमानुसार इन दोनों क्षेत्रीय भाषाओं में भी घोषणा करने का आदेश दिया है।

एडवोकेट मन्हास ने अपनी याचिका में कहा कि राज्य में दोनों क्षेत्रीय भाषाओं की अनदेखी हो रही है। भारतीय रेलवे का प्रावधान है कि रेलवे स्टेशन पर हिंदी व अंग्रेजी के अलावा क्षेत्रीय भाषा में भी हर घोषणा की जाए लेकिन जम्मू-कश्मीर में ऐसा नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि बंगाल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, असम व अन्य जगहों पर क्षेत्रीय भाषा में घोषणाएं होती है। राज्य में केवल हिंदी व अंग्रेजी भाषा में ही घोषणा की जाती है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी