10 हजार विद्यार्थियों ने दी पैरामेडिकल कोर्सो की परीक्षा

जेएंडके पैरामेडिकल काउंसिल ने विभिन्न कोर्सो के लिए रविवार को परीक्षा आयोजित की। जम्मू व कश्मीर के विभिन्न शहरों में बने परीक्षा केंद्रों में 10 हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Mar 2020 08:41 AM (IST) Updated:Mon, 02 Mar 2020 08:41 AM (IST)
10 हजार विद्यार्थियों ने दी पैरामेडिकल कोर्सो की परीक्षा
10 हजार विद्यार्थियों ने दी पैरामेडिकल कोर्सो की परीक्षा

राज्य ब्यूरो, जम्मू : जेएंडके पैरामेडिकल काउंसिल ने विभिन्न कोर्सो के लिए रविवार को परीक्षा आयोजित की। जम्मू व कश्मीर के विभिन्न शहरों में बने परीक्षा केंद्रों में 10 हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया।

जम्मू संभाग में साढ़े आठ हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। इनमें 1317 फीमेल हेल्थ वर्कर्स पार्ट एक और 529 फीमेल मल्टीवर्कर्स पार्ट दो के विद्यार्थी थे। इसी तरह मेल मल्टीपर्पस वर्कर पार्ट एक में 316 और पार्ट दो में 113 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। जनरल नर्सिग मिडवाइफरी में पहले साल में 1372, दूसरे साल में 380, तीसरे साल में 695 और चौथे साल में 202 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी।

अन्य विद्यार्थी मेडिकल असिस्टेंट, लेबोरेटरी असिस्टेंट, एक्स-रे असिस्टेंट, डेंटल असिस्टेंट, ईसीजी असिस्टेंट, ऑपरेशन थियेटर टेक्नोलॉजी के थे। जम्मू जिले में तीन परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इनमें सेंट स्टीफन इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल निहालपुर, श्री गुरु गोबिद सिंह हायर सेकेंडरी स्कूल कुंजवानी और शिक्षा निकेतन हायर सेकेंडरी स्कूल शामिल हैं। इन तीनों केंद्रों में 4666 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। कठुआ में 1362 व ऊधमपुर में 569 विद्यार्थियों ने दी परीक्षा

इसी तरह कठुआ में 1362, ऊधमपुर में 569, राजौरी में 367, पुंछ में 441, डोडा में 458, किश्तवाड़ में 319 और रामबन में 172 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा में निरीक्षण के लिए जेएंडके पैरामेडिकल काउंसिल की प्रधान डॉ. सुनंदा रैना ने कंट्रोलर डॉ. एएस भाटिया व रजिस्ट्रार डॉ. संदीप सिंह की टीम बनाई थी। टीम ने दिनभर परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

chat bot
आपका साथी