10 संक्रमित मिलने पर रिहाड़ी और कबीर बस्ती सील

जागरण संवाददाता जम्मू शहर के रिहाड़ी इलाके में सात तथा बीसी रोड पर महेशपुरा सब्जी मं

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 08:17 AM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 08:17 AM (IST)
10 संक्रमित मिलने पर रिहाड़ी और कबीर बस्ती सील
10 संक्रमित मिलने पर रिहाड़ी और कबीर बस्ती सील

जागरण संवाददाता, जम्मू : शहर के रिहाड़ी इलाके में सात तथा बीसी रोड पर महेशपुरा सब्जी मंडी के साथ लगती कबीर बस्ती से तीन कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद प्रशासन ने दोनों क्षेत्रों की तारबंदी कर सील कर दिया है। इसके अलावा जम्मू दक्षिण में सैनिक कॉलोनी से एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत पांच लोग कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद मुहल्ले को सील कर दिया गया है। पिछले 24 घंटे में नानक नगर, गांधी नगर, रूप नगर, तोप शेरखानिया, आरएसपुरा, बख्शी नगर व बिश्नाह से भी कोरोना संक्रमितों के नए मामले आए हैं। प्रशासन ने कोरोना संक्रमितों के घरों के आगे तारबंदी कर परिवार के सदस्यों को क्वारंटाइन कर दिया है।

शहर के जिन क्षेत्रों में एक से अधिक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं, उन क्षेत्रों में सैनिटाइजेशन व कंटेक्ट ट्रेसिग की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जम्मू नगर निगम की ओर से सोमवार को भी सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया जारी रखी जाएगी। वहीं स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमितों के कंटेक्ट ट्रेसिग में भी जुट गई है। सोमवार तक कोरोना संक्रमितों के सभी कंटेक्ट की सैंपलिग होने की उम्मीद है।

chat bot
आपका साथी