पाकिस्तान हॉकी टीम के खिलाड़ियों ने की बगावत, एशियन गेम्स में हिस्सा नहीं लेने की दी धमकी

पाकिस्तान हॉकी टीम के खिलाड़ियों ने एशियन गेम्स 2018 में हिस्सा से मना कर दिया है।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Tue, 31 Jul 2018 06:21 PM (IST) Updated:Wed, 01 Aug 2018 10:48 AM (IST)
पाकिस्तान हॉकी टीम के खिलाड़ियों ने की बगावत, एशियन गेम्स में हिस्सा नहीं लेने की दी धमकी
पाकिस्तान हॉकी टीम के खिलाड़ियों ने की बगावत, एशियन गेम्स में हिस्सा नहीं लेने की दी धमकी

नई दिल्ली। पाकिस्तान हॉकी टीम के खिलाड़ियों ने एशियन गेम्स 2018 में हिस्सा से मना कर दिया है। टीम के खिलाड़ियों का कहना है अगर उनकी बकाया फीस नहीं दी जाती है तो वो इंडोनेशिया एशियन गेम्स में हिस्सा लेने नहीं जाएंगे। टीम के कप्तान रिजवान सीनियर ने कहा कि हम देश के लिए खेल रहे हैं लेकिन सरकार की तरफ से हमें पिछले छह महीनों से वेतन नहीं दी जा रही। खिलाड़ियों ने कहा कि उनकी हॉकी टीम जापान में होने वाले 2020 ओलंपिक में क्वालीफाई करने के काबिल नहीं रहेगी अगर वो एशियन गेम्स 2018 में हिस्सा नहीं लेते हैं। सरकार को हमें हमारा वेतन तुरंत देना चाहिए। 

टीम के कप्तान ने कहा कि हमें वेतन नहीं मिल रहा ऐसे में हम जीत की आशा कैसे कर सकते हैं। टीम के कप्तान के मुताबिक खिलाड़ी फीस नहीं मिलने की वजह से काफी नाराज हैं और इसकी वजह से ही पूरी टीम ने फैसला किया कि वो तब तक नहीं खेलेंगे जब तक कि उनका वेतन नहीं मिल जाता। ये कोई विद्रोह नहीं है। हम देश के लिए खेलते हैं और पिछले छह महीनों से वेतन का इंतजार कर रहे हैं। 

कुछ दिनों पहले पाकिस्तान हॉकी फेडरेशन (पीएचएफ) ने कहा था कि टीम आने वाले एशियन गेम्स में हिस्सा नहीं ले सकती है जब तक की फंड जारी नहीं हो जाता। अगर फंड जारी होने के बाद ही तैयारी शुरू कर सकते हैं। फेडरेशन के अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने टीम के खिलाड़ियों, मैनेजर और अधिकारियों से कहा था कि टूर्नामेंट के लिए जाने से पहले उनकी बकाया राशि दे दी जाएगी। सरकार की तरफ से पीएचएफ को 200 मिलियन की राशि जारी करनी थी लेकिन किसी कारण की वजह से ऐसा नहीं हो पाया। टीम के खिलाड़ी देश का प्रतिनिधित्व करने जा रहे हैं और ऐसे वक्त में इस तरह के व्यवहार से उनका मनोबल गिरेगा। 

chat bot
आपका साथी