अजलन शाह कप में युवाओं के लिए खुद को आजमाने का मौका : सुरेंद्र कुमार

सुरेंद्र ने कहा सुल्तान अजलन शाह कप हमेशा ही युवाओं के लिए अच्छा मंच रहा है जिससे वे देख सकते हैं कि वे अंतरराष्ट्रीय मानकों के हिसाब से कैसे अनुकूलित हो सकते हैं।

By Sanjay SavernEdited By: Publish:Wed, 13 Mar 2019 08:38 PM (IST) Updated:Wed, 13 Mar 2019 08:38 PM (IST)
अजलन शाह कप में युवाओं के लिए खुद को आजमाने का मौका : सुरेंद्र कुमार
अजलन शाह कप में युवाओं के लिए खुद को आजमाने का मौका : सुरेंद्र कुमार

बेंगलुरु, प्रेट्र। भारतीय पुरुष हॉकी टीम के उप कप्तान सुरेंद्र कुमार ने कहा कि 2020 ओलंपिक के लिए क्वालीफाइंग टूर्नामेंट से पहले आगामी सुल्तान अजलन शाह कप युवाओं के लिए खुद को आजमाने का अच्छा मौका होगा।

भारत 28वें सुल्तान अजलन शाह कप में युवा टीम को उतारेगा, जिसमें हार्दिक सिंह, विवेक सागर प्रसाद, सुमित, नीलकांत शर्मा, सुमित कुमार (जूनियर), गुरिंदर सिंह, सिमरनजीत सिंह और गुरजंत सिंह शामिल हैं। इन खिलाडि़यों ने सीनियर टीम के साथ अंतरराष्ट्रीय आगाज के बाद अपार संभावनाएं दिखाई हैं।

सुरेंद्र ने कहा, 'सुल्तान अजलन शाह कप हमेशा ही युवाओं के लिए अच्छा मंच रहा है जिससे वे देख सकते हैं कि वे अंतरराष्ट्रीय मानकों के हिसाब से कैसे अनुकूलित हो सकते हैं। हमें इस साल जो 2020 ओलंपिक गेम्स के क्वालीफाइंग टूर्नामेंट खेलने हैं, उससे पहले इस टूर्नामेंट में खेलकर उनके अनुभव में इजाफा होगा।'

टीम यहां भारतीय खेल प्राधिकरण के शिविर में अभ्यास में जुटी है। उन्होंने कहा, 'इनमें से कुछ खिलाडि़यों ने एफआइएच चैंपियंस ट्रॉफी और 2018 पुरुष विश्व कप में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया है, जिससे उनका आत्मविश्वास बढ़ा है। हम उनसे ऐसी परिस्थितियों में नियमित रूप से दबाव झेलने के बारे में बात कर रहे हैं जब हम एक या दो गोल से पिछड़ रहे हों। उनका अच्छा प्रदर्शन हमारी टीम के लिए फायदेमंद साबित होगा जो टोक्यो 2020 ओलंपिक गेम्स के लिए अहम होगा।'

23 मार्च से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में भारत की उम्मीदें पूछने पर उन्होंने कहा, 'लक्ष्य स्वर्ण पदक जीतना है, लेकिन हम फाइनल के बारे में सोचकर इस टूर्नामेंट में नहीं जा रहे। हम एक-एक कदम आगे बढ़ेंगे। हमारा पहला मैच जापान से है और फिर कोरिया से। अच्छी शुरुआत करना अहम है।'

chat bot
आपका साथी